नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ EOW में नई FIR, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

EOW Against Rahul and Sonia Gandhi: राहुल और सोनिया गांधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ईडी का पुतला फूंका. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी तरह की स्थिति न बिगड़े.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Case Against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामला एक बार फिर राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.

इसके बाद राज की राजनीति में भूचाल आ गया है. दरअसल, राहुल और सोनिया गांधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ईडी का पुतला फूंका. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी तरह की स्थिति न बिगड़े.

राजनीतिक भावना से कार्रवाई का आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दुर्भावना के तहत राहुल और सोनिया गांधी को निशाना बनाया है. उनका कहना है कि संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी सरकार से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाने वाले हैं, इसलिए उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी गांधी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और इस “दुरुपयोग” के खिलाफ देशभर में आवाज उठाती रहेगी.

जशपुर में भी प्रदर्शन

इस मामले को लेकर जशपुर जिले के कुनकुरी बस स्टैंड में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन कर ED का पुतला दहन किया. दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं पर जांच और कार्रवाई के विरोध में कुनकुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान बस स्टैंड परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेशभर में विरोध दिवस मनाया गया, जिसके तहत कुनकुरी में भी कांग्रेस जन बड़ी संख्या में एकत्र हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, CBI और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP का इस सरकारी विश्वविद्यालय से निकल रहे “नकली डॉक्टर”, इलाज के नाम पर मौतों का अड्डा!

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है, वह लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं के लिए बेहद चिंताजनक है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है और विपक्षी दलों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने केंद्र सरकार की कार्यशैली की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में भी ऐसे कदमों के खिलाफ सशक्त आवाज उठाती रहेगी. सागर यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जारी रहा, तो आने वाले दिनों में इसका बड़ा विरोध राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन ही भारी हंगामा, कफ सिरप से मासूमों की मौतों पर घमासान

Advertisement