कांग्रेस ने सिर्फ जनता को छला, किसी का नहीं किया भला : CM शिवराज सिंह चौहान 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क थी, पता नहीं नहीं चलता था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ वादे करते हैं, निभाते नहीं हैं. (फाइल)
नीमच:

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिले के मनासा में कांग्रेस पर जमकर बरसे. चौहान विकास पर्व के अवसर पर महिला सम्‍मेलन में बोल रहे थे. उन्‍होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी गांधी सागर बांध था, लेकिन कभी कांग्रेस ने किसानों को उसका पानी नहीं दिया. उन्‍होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कभी भी किसानों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं बनाई और जब 2018 में कुछ दिनों के लिए कमल नाथ मुख्यमंत्री बने तब भी उन्होंने किसानों को छलने का काम किया. एक तो कर्ज माफ नहीं किया, दूसरी ओर किसानों पर ब्याज की गठरी लाद दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगातें दीं. सीएम ने 36.76 करोड़ रुपये के 11 विकासकार्यों का लोकार्पण किया और 1245 करोड़ रुपये से अधिक के 13 कार्यों का भूमिपूजन किया.

नई परियोजना से बदलेगी तकदीर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामपुरा मनासा माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया है. इसके पानी से खेतों में ऐसी हरियाली आएगी कि नीमच के किसान पंजाब के किसानों को पीछे छोड़ देंगे. भाजपा सरकार में हर किसान के खेत में पानी पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

कमल नाथ पर भी बरसे 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क थी, पता नहीं नहीं चलता था. भोपाल से नीमच पहुंचने में 10 घंटे लगते थे, आज भाजपा सरकार में 6 घंटे में पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रहे
महिला सम्मलेन में संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि बेटी बोझ न लगे इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की. अब प्रदेश की हर बेटी लखपति पैदा हो रही है. बहनों को सशक्त करने के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये दे रहे हैं. जल्द ही इसे 3 हजार रुपये महीने किया जाएगा. चुनाव में आरक्षण, संपत्ति की रजिस्ट्री में छूट भाजपा सरकार ही दे रही है. 

Advertisement

कर्जमाफी की झूठी घोषणा
सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ ने किसानों पर कर्जमाफी के नाम पर 2200 करोड़ रुपये का ब्याज चढ़ा दिया था. अब मेरी सरकार ने उस कर्ज को भरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बड़े बिल से मत डरना, उन सभी बिलों को खत्म कर दूंगा. अनुदान पर ट्रांसफर लगवाने की योजना फिर से शुरू की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी देने आई है, वह सिर्फ वादे करते हैं, उन्हें निभाते नहीं हैं. हमारी सरकार 13 अगस्त से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू कर रही है. हमारे युवा काम सीखेंगे और हर महीने 10 हजार रुपये तक मिलेंगे. वे काम सीखकर रोजगार हासिल कर पाएंगे.