Congress Nyay Yatra: दूषित पानी से मौतों के खिलाफ आज कांग्रेस की न्याय यात्रा, बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक... करेंगे पैदल मार्च 

Congress Nyay Indore: 11 जनवरी को सुबह 11:00 से बड़ा गणपति चौराहा से न्याय यात्रा निकलने वाली यात्रा पूरी तरह से एक मौन यात्रा के रूप में रहेगी. इस यात्रा के मार्ग पर कांग्रेस के द्वारा कोई स्वागत मंच द्वार वगैरा नहीं लगाए गए है. इस यात्रा में शामिल सभी नागरिक बड़ा गणपति चौराहा से पैदल चलते हुए राजवाड़ा पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा तक आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Congress Nyay Yatra In Indore: भागीरथपुरा में जहरीले पानी के सप्लाई से हुई 20 लोगों की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस के द्वारा आज रविवार को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है. यह यात्रा बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होगी और राजवाड़ा पर आकर समाप्त होगी. इस यात्रा में शामिल सभी नागरिक पैदल चलते हुए सरकार से भागीरथपुरा के नागरिकों के लिए न्याय मांगेंगे.

कांग्रेस की न्याय यात्रा, महिलाएं करेगी नेतृत्व

11 जनवरी को सुबह 11:00 से बड़ा गणपति चौराहा से न्याय यात्रा निकलने वाली यात्रा पूरी तरह से एक मौन यात्रा के रूप में रहेगी. इस यात्रा के मार्ग पर कांग्रेस के द्वारा कोई स्वागत मंच द्वार वगैरा नहीं लगाए गए है. इस यात्रा में शामिल सभी नागरिक बड़ा गणपति चौराहा से पैदल चलते हुए राजवाड़ा पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा तक आएंगे. इस यात्रा का नेतृत्व महिलाओं के द्वारा किया जाएगा. सबसे आगे महिलाओं का समूह चलेगा.

इस यात्रा में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्य सभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन यादव, इंदौर संभाग की कांग्रेस की प्रभारी सचिव उषा नायडू, इंदौर के प्रदेश कांग्रेस के द्वारा नियुक्त प्रभारी संजीव सक्सेना इंदौर पहुंच गए हैं. यह सभी नेता इस न्याय यात्रा में भाग लेंगे.

यात्रा में नहीं होगा कांग्रेस का झंडा

 इस यात्रा को गैर राजनीतिक यात्रा के रूप में निकाला जाएगा. इस यात्रा में कहीं कांग्रेस का झंडा नहीं होगा. यह यात्रा इंदौर शहर के नागरिकों की न्याय यात्रा होगी, जिसमें की भागीरथपुरा की घटना की जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए आवाज उठाई जाएगी. सरकार से जवाब मांगा जाएगा. इस यात्रा में भाग लेने के लिए शहर के सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निमंत्रित किया गया हैं. चौकसे ने बताया कि यात्रा में शामिल नागरिक अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए होंगे. 

वाहन रैली निकाली जाएगी

इस यात्रा में शामिल होने के लिए शहर के सभी 85 वार्ड से वाहन रैली निकाली जाएगी. इस वाहन रैली के रूप में लोग गाड़ियों में सवार होकर बड़ा गणपति चौराहा पर पहुंचेंगे. वहां पर गाड़ियां पार्क कर दी जाएगी और पैदल न्याय यात्रा निकाली जाएगी.

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी गाड़ियों से आएंगे

इसके साथ ही इंदौर शहर के ग्रामीण क्षेत्र और जिले के क्षेत्र से नागरिकों को बड़ी गाड़ियों से लाया जाएगा. कुछ गांव से नागरिक ट्रैक्टर से भी आ सकते हैं. इन सभी नागरिकों की गाड़ियां भी बड़ा गणपति चौराहा पर ही पार्क की जाएगी.

Topics mentioned in this article