भोपाल में लोकायुक्त से मिले कांग्रेसी, उमंग सिंघार ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ की जांच की मांग

Umang Singhar News: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन घोटाला मामले में लोकायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से मुलाकात कर परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच के साथ ही उनकी संपत्तियों को जब्त करने की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने अपने और पत्नी, बेटों के साथ ही रिश्तेदारों के नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीदारी की है.

उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन का बजट 150-200 करोड़ रुपये का है और घोटाला 5 हजार करोड़ रुपये का होता है. सोने की ईंट मिल रही हैं और यह किसकी हैं, जांच एजेंसी बता भी नहीं पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी गई. लोकायुक्त को हमने प्रमाण दिए हैं. लोकायुक्त ने जांच कराने का आश्वासन दिया है. उमंग ने कहा कि जनता के पैसों का हिसाब मिलना चाहिए.

Advertisement

एमपी सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले अंत्येष्टि और अनुग्रह राशि में गड़बड़ी

कैग रिपोर्ट ने एमपी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंजीकृत कर्मचारियों की अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह सहायता राशि (Funeral and Ex-Gratia Amount) में गड़बड़ी पाई गई है. यह राश‍ि कर्मकारों के परिजनों के बैंक खातों की जगह दूसरे खातों में जमा होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही, भारत के नियंत्रक एंड महा लेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) के प्रतिवेदन में कई योजनाओं में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कूनो में छोड़े गए पांच और चीता, CM बोले- जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा; सफारी में आसानी से होगा दीदार

Advertisement
Topics mentioned in this article