कांग्रेस नेता की दबंगई, दिनदहाड़े एक व्यक्ति की जमकर पिटाई; फिर की गालीगलौज

टीकमगढ़ जिला कांग्रेस के महामंत्री लक्ष्मण रैकवार की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की पिटाई की और गंदी गालियां दीं। यह घटना राजेन्द्र सागर तालाब से जुड़ी है, जिसका ठेका लक्ष्मण रैकवार ने लिया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ़ जिला कांग्रेस के महामंत्री लक्ष्मण रैकवार की दबंगई सामने आई है. आरोप है कि नेता ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की है और गंदी-गंदी गालियां दी हैं. आरोप है कि नेता ने अपने समर्थकों से भी व्यक्ति की पिटाई की है. व्यक्ति जान बचाने की भीख मांग रहा है, लेकिन कोई भी उसकी सुनता नहीं है.

कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री लक्ष्मण रैकवार पेशे से मछली ठेकेदार हैं, जो राजेन्द्र सागर तालाब का ठेका लिए हुए हैं. आरोप है कि एक व्यक्ति ने इस तालाब से मछली पकड़ ली तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद नेता के समर्थक भी आ गए और पिटाई कर दी.

पलिस जांच में जुटी

पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसके आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. इसके अलावा पीड़ित शख्स की भी तलाश की जा रही है. वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना रहा नेताजी अभी फरार बने हुए हैं. उन पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी. मगर नेताजी के साथ अन्य जो दो लोग व्यक्ति को पीट रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या, वारदात के बाद रिपोर्ट कराने खुद थाने पहुंचे आरोपी

Topics mentioned in this article