MP Bypolls: मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई. विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन की कवायद शुरू कर दी है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गठित समितियों ने क्षेत्र में डेरा डालना भी शुरू कर दिया है.
बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द उपचुनाव होना है
गौरतलब है प्रदेश में जल्द बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. यह ऐसे दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से बुधनी भाजपा और विजयपुर कांग्रेस के कब्जे में थी. फिलहाल चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सियासी दलों की उपचुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ रही है.
कांग्रेस ने बुधनी सीट की उपचुनाव समिति में इन्हें किया शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस हाई कमान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और विजयपुर विधानसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को उपचुनाव समिति में शामिल किया है.
बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची कांग्रेस की चुनाव समितियां
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई समिति सोमवार को क्षेत्र में पहुंच गई है. समिति मंगलवार को भी क्षेत्र के दौरे पर रहेगी. वहां विकास खंड स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाई गई समिति मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी.
बुधनी में शिवराज सिंह चौहान और विजयपुर से रामनिवास रावत थे विधायक
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक रहे हैं और विदिशा से निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. दूसरी ओर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से रामनिवास रावत विधायक रहे और उन्होंने दल बदल कर भाजपा से जुड़ गए. वर्तमान में वो डॉ मोहन यादव की सरकार में वन मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें-सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले विधायकों से आज मिलेंगे सीएम मोहन, नाराजगी जानने की करेंगे कोशिश