MP Election 2023: अब गुना में पोस्टल बैलेट पर विवाद, कांग्रेस प्रत्याशी ने की स्ट्रांग रूम में रखे जाने की मांग

मध्य प्रदेश में बालाघाट के बाद अब गुना में भी पोस्टल बैलेट को लेकर विवाद हो रहा है. गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर पोस्टल बैलेट को ईवीएम के साथ स्ट्रांग रूम में रखे जाने की मांग की है.

Advertisement
Read Time3 min
MP Election 2023: अब गुना में पोस्टल बैलेट पर विवाद, कांग्रेस प्रत्याशी ने की स्ट्रांग रूम में रखे जाने की मांग
फाइल फोटो

Postal Ballot Dispute in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना विधानसभा क्षेत्र (Guna Assembly Constituency) से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कनेरिया (Congress Candidate Pankaj Kaneria) ने मंगलवार को गुना कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी (District Election Officer Guna) को पत्र लिखकर मांग की कि पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) को उसी स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखा जाए जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) रखी गई हैं. कनेरिया ने डाक मतपत्रों को सरकारी ट्रेजरी में रखे जाने पर आपत्ति जताई है. 

इससे पहले भी कांग्रेस ने बालाघाट में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर स्ट्रांग रूम से डाक मतपत्र बाहर ले जाने के आरोप में बालाघाट के कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. राज्य में 17 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेंगे पोस्टल बैलेट: कनेरिया

गुना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कनेरिया ने कहा कि विभिन्न दलों के उम्मीदवार स्ट्रांग रूम पर नजर रख रहे हैं, जहां ईवीएम रखी गई हैं. अगर डाक मतपत्र भी वहां रखे जाएंगे तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. इस पर कलेक्टर राठी ने कहा कि वह आवेदन पर गौर करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम जहां डाक मतपत्र रखे जाते हैं, उसे उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को सूचित करने के बाद दो दिसंबर को शाम चार बजे खोला जाएगा. इसके बाद मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां तीन दिसंबर को खोले जाने से पहले ईवीएम रखी गई हैं.

ये भी पढ़ें - Gwalior: सिंधिया स्कूल प्रबंधन ने जैन साधु को दर्शन करने से रोका, मौन व्रत पर बैठे संत

बालाघाट में कांग्रेस ने हेरा-फेरी का लगाया था आरोप

इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो शेयर करते हुए बालाघाट के कलेक्टर पर पोस्टल-बैलेट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने कहा था कि सोमवार को दोपहर के समय बालाघाट तहसील ऑफिस में कुछ कर्मचारी पोस्टल-बैलेट पेपर को जमा करा रहे थे. इस पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पर स्ट्रांग रूम से पोस्टल-बैलेट पेपर निकाल कर हेरा फेरी करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, भोपाल, इंदौर, सागर और उज्जैन में स्कूलों का टाइम बदला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: