'कांग्रेस हमेशा बाबा साहब का अपमान किया', महू में Congress की रैली को लेकर शिवराज सिंह ने साधा निशाना

BJP targets Congress Mhow Rally: कांग्रेस की एक बड़ी रैली मध्य प्रदेश के महू में हो रही है, जिसमें कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश के इंदौर से सटा महू शहर आज देश की सियासत का केंद्र बन गया है. कारण है बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली है. कांग्रेस यहां से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान' की शुरुआत करने जा रही है, तो भाजपा ने भी इसके काउंटर अटैक में अपनी रणनीति के तहत आज इंदौर में बड़ा कार्यक्रम करेगी. कांग्रेस की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे, तो उधर बीजेपी इंदौर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम का बड़ा आयोजन कर रही है,  जिसमें सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस की रैली को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना

कांग्रेस की रैली को लेकर बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आप आज महू आ रहे हैं. महू में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है. साथ ही बाबा साहब के स्मारक के सामने आंखे बंद करके प्रायश्चित भी जरूर कीजिए, क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया. मध्य प्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कांग्रेस ने उनके जन्म स्थान पर न तो कोई आयोजन किया और न ही कोई स्मारक बनाने की कल्पना की. 

Advertisement
Advertisement

'कांग्रेस हमेशा बाबा साहब का अपमान किया'

उन्होंने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा जी ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया. फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना तब हमने बाबा साहब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया.

Advertisement

मध्य प्रदेश में अब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होता है, जिसमें बाबा साहब के हजारों अनुयायी आते हैं, जिनके रुकने, ठहरने और भोजन सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.

ये भी पढ़े: Raid: लेखपाल विकास सोलंकी और उनके पिता के खिलाफ EOW की बड़ी कार्रवाई, ईओडब्ल्यू ने घर पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े: Gwalior: 7 साल के बच्चे को कुत्ते ने 18 जगह काटा, सिर की 2.5 इंच लंबी खा गया खाल, अब लगे 107 टांके

Topics mentioned in this article