निवाड़ी में कलेक्टर सुलझाएंगे खाद की समस्या, किसानों से कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

DAP Crisis in MP : कई दिनों से खाद की कमी के कारण किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा था. वे बार-बार गोदामों का चक्कर लगाते थे लेकिन खाद नहीं मिल पाता था. इस वजह से किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम तक किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निवाड़ी कलेक्टर व खाद भंडारण की स्टॉक फोटो

MP News in Hindi : निवाड़ी जिले में लंबे समय से खाद की कमी से किसान परेशान थे. खेती का समय होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा था जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही थीं. इस समस्या को लेकर किसानों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किए और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. गुरुवार को निवाड़ी के कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और खुद खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी करने पहुंचे. वे रेलवे स्टेशन के पास स्थित खाद गोदाम पहुंचे और वहां किसानों के बीच खड़े होकर खाद वितरण कराया.

कलेक्टर ने किसानों से की बात

कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी को उनकी जरूरत के अनुसार खाद मिलेगा और किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी प्रकार की देरी या गड़बड़ी न हो. प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. कलेक्टर की इस पहल के बाद किसानों में उम्मीद की लहर पैदा हुई है. अब उन्हें उम्मीद जागी है कि खाद की समस्या हो जाएगी.

Advertisement

किसानों को दिया मदद का आश्वासन

खाद वितरण के दौरान किसानों ने बताया कि पहले उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता था और खाद मिलेगा या नहीं, इसका भरोसा भी नहीं होता था. लेकिन कलेक्टर की मौजूदगी से सब कुछ आसान और पारदर्शी हो गया. अब किसानों को न केवल समय पर खाद मिल रहा है, बल्कि उनकी परेशानियां भी कम हो रही हैं.

Advertisement

किसान अफवाहों पर न दें ध्यान- कलेक्टर

दरअसल, कई दिनों से खाद की कमी के कारण किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा था. वे बार-बार गोदामों का चक्कर लगाते थे लेकिन खाद नहीं मिल पाता था. इस वजह से किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम तक किया. कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने गोदामों में पर्याप्त खाद का भंडारण सुनिश्चित किया और कहा कि हर किसान को उसकी जरूरत के अनुसार खाद मिलेगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा रखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** छत्तीसगढ़ के किसानों में बड़ी उलझन, धान केंद्रों से हताश लौट रहे अन्नदाता 

ये भी पढ़ें : 

** जलाए नहीं तो पराली का करें क्या ? MP के किसानों ने बताया बड़े काम का तरीका

Topics mentioned in this article