ठंड का सितम: यहां एक से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 2 दिनों की छुट्टी का ऐलान, स्कूलों का समय भी बदला

Cold Wave in Anuppur: प्रशासन से बच्चों को राहत देने के मकसद से सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिस पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मान ली है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश शनिवार की रात जारी कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cold Wave News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड की वजह से घर से बाहर निकलना भी दूभर हो चुका है. ज्यादातर शहरों में कई सालों के सर्दी के रिकॉर्ड टूट गए हैं. हालात ये है कि  अमरकंटक में सुबह उसकी बूंदें जम रही है. लिहाजा, अनूपपुर जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अनूपपुर में न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री से कम पर पहुंच गया है, जिससे ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. लिहाजा, प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.

ऐसे में प्रशासन से बच्चों को राहत देने के मकसद से सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिस पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मान ली है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश शनिवार की रात जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद, गरियाबंद पुलिस और सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को की ओर से कहा गया है कि जिले में पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम में परिवर्तन के कारण ठंड बढ़ रही है, जिसके कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम और विद्यार्थियों के हित को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय, जो दो पालियों में संचालित हो रही हैं. उनके प्रथम पाली के संचालन के समय में परिवर्तन करते सुबह 09:30 बजे से कर दिया गया है. समय में क्या गया परिवर्तन आगामी आदेश तक जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें- योग करते समय दिल ने दिया धोखा, पार्क में गिरे व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत, ठंड में हार्ट अटैक का खतरा ज्याद