IMD Alert: मध्यप्रदेश में मंदसौर सबसे ठंडा, 9 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट, इन जगहों पर कोहरे की चेतावनी

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. 9 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट और 10 जिलों में मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. खंडवा सबसे गर्म और मंदसौर सबसे ठंडा जिला रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. उत्तर और मध्य भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्‍य प्रदेश के 9 जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 जिलों में मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

9 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजगढ़, शाजापुर, आगर, मंदसौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और मैहर जिलों में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है. इन इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. खासकर सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

10 जिलों में मध्यम कोहरा छाने की संभावना

प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं. कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

मंदसौर का न्‍यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस 

मध्‍य प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया है, जो नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत गर्म मौसम को दर्शाता है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस मंदसौर में रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह जिला प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा.

Advertisement

जनजीवन और किसानों पर असर

तेज ठंड और कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ किसानों पर भी पड़ रहा है. ठंड के कारण फसलों में नमी बढ़ने और रोग लगने की संभावना रहती है. मौसम विभाग ने किसानों को फसलों की नियमित निगरानी करने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं, आम लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.

आगे कैसा रहेगा एमपी मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन तब तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है.

Advertisement