Coldwave News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सर्दी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गिरा है. रात और सुबह के वक्त ठंड लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है. वहीं खुले इलाकों में कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है. शहरों से लेकर कस्बों तक अलाव जलते दिख रहे हैं और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
प्रदेश के आदिवासी और पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है. शहडोल में न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उमरिया में 4.2 डिग्री और अमरकंटक में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया. मंडला और डिंडोरी जैसे जिलों में भी तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. राजधानी भोपाल में रात का तापमान 7.5 डिग्री और इंदौर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड ने बदल दी पूरी दिनचर्या
शहरवासियों को भी सर्दी का एहसास हो रहा है. ठंड के बढ़ते असर का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में किसान भी ठंड से अपनी फसलों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. IMD ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- Sakti Health Center Fire: युवक अस्पताल गया था बीमारी से मुक्ति पाने, लापरवाही की आग ने ले ली जान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में ठंड का यह दौर जारी रहने वाला है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का असर बने रहने से रात के तापमान में हल्की गिरावट और देखने को मिल सकती है. खासकर उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. हालांकि, दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड से राहत फिलहाल मिलने के आसार नहीं है.
यह भी पढ़ें- ...तो मध्यप्रदेश से हर 13 वां वोटर होगा गायब ! VIP इलाके भी नहीं बचे, अब 22 जनवरी तक ही मौका