Gwalior Teacher Rape Case: ग्वालियर में एक कोचिंग संचालक ने उसके यहां पढ़ाने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र निवासी युवती (23) पेशे से शिक्षिका है. वह बच्चों को प्राइवेट कोचिंग देती है. दो साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी. इस दौरान कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच प्रेम हो गया.
शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध
आरोप है कि इसी बीच यशराज बिठुआ ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. आरोप है कि आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बना लिए, लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
फोटो वायरल करने पर थाने पहुंची शिक्षिका
इसके बाद आरोपी ने शिक्षिका के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए. जब फोटो उसके आसपास के लोगों तक पहुंचे तो वह थाने पहुंच गई और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Gwalior : नशे में चूर युवक ने आधी रात को तोड़ी 5 गाड़ियां, सुबह उठकर मालिक पहुंचा थाने