I.N.D.I.A पर CM शिवराज का तीखा हमला, बोले- ''दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती''

सीएम चौहान ने एमपी में सपा और कांग्रेस की लड़ाई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जिस दिन से यह गठबंधन बना है यह अजीब गठबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती.. ऐसा कहीं होता है क्या....?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भोपाल:

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. सीएम चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर  पोस्ट कर लिखा, ''I.N.D.I. गठबंधन... अजीब गठबंधन है, दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती. जिस दिन I.N.D.I. गठबंधन बना था, हमने कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है. इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न दिल एक हैं, केवल पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर यह बेमेल गठबंधन बना था, जो बनने के पहले ही टूट रहा है. I.N.D.I. गठबंधन ने मध्य प्रदेश में रैली तय की थी, जो कमलनाथ ने कैंसिल करवा दी.

सीएम चौहान ने एमपी में सपा और कांग्रेस की लड़ाई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जिस दिन से यह गठबंधन बना है यह अजीब गठबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती.. ऐसा कहीं होता है क्या....?

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, ''अभी-अभी जो कल अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को एक साल तक धोखे में रखा..बातें करते रहें हैं और बाद में धोखा दे दिया. उनके कार्यकर्ता रातभर जागे, उन्हें बैठाया और उन्होंने चिरकुट जैसे जिन शब्दों का प्रयोग किया है, इससे उनके मन की स्थिति समझी जा सकती है कि कांग्रेस ने कितना धोखा दिया है. कांग्रेस आपस में भी धोखा दे रही है. अब मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए.... कांग्रेस लड़ रही है, सपा लड़ रही है, आप भी बाहें चढ़ाकर सामने खड़ी है ये काहे का गठबंधन है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''आश्चर्य के साथ जनता इस गठबंधन को देख रही है कि जब आज ही इस गठबंधन की यह स्थिति है कि आपस में लड़ रहे हैं.. तो इनके हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसे होगा.''

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 : सागर में जेठ-बहू के बीच मुकाबला; कांग्रेस से निधि और BJP से शैलेंद्र मैदान में

ये भी पढ़ें- MP Election: दलबदल में माहिर अभय मिश्रा ने फिर मारी पलटी, कांग्रेस ने सेमरिया से दिया टिकट