CM शिवराज ने महिला के हाथों चखा सीताफल, कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-"15 साल में मोड़ा भओ चूम-चूम के मार दओ"

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी (Congress & BJP) दोनों ही पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Ex CM Kamal Nath) दाेनों ही चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान हर दिन कई चुनावी सभा, रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम आज सागर जिले के देवरी में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) बृजबिहारी पटेरिया के समर्थन में सभा को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी (Congress & BJP) दोनों ही पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Ex CM Kamal Nath) दाेनों ही चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान हर दिन कई चुनावी सभा, रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम आज सागर जिले के देवरी में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) बृजबिहारी पटेरिया के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने मंच पर ही महिला के हाथों से सीताफल चखा और कांग्रेस पर तंज भी कसा.

सीएम ने कहा : यही तो मैंने कमाया है

शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जन सभा की जानकारी देते हुए लिखा है कि " विश्वास से बढ़कर कुछ नहीं... विश्वास है तो सब कुछ है... समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए हम संकल्पित हैं... विकास का यह सफर निरंतर चलता रहेगा."

Advertisement
जब सीएम शिवराज मंच से संबोधित कर रहे थे तभी एक महिला डलिया में सीताफल लेकर पहुंची. CM ने उसे मंच पर बुलाया और उसके हाथों सीताफल चखा.
Advertisement

इस पर सीएम ने लिखा है "यह स्नेह का धागा है, प्रेम का बंधन है; विश्वास से बंधी अपनत्व की डोरी है; यही मेरे जीवन की पूँजी है, यही तो मैंने कमाया है. माँ, तेरा स्नेह और आशीर्वाद मिला; मैं धन्य हो गया."

Advertisement

CM ने ऐसे कसा कांग्रेस पर तंज

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि "कांग्रेस के हाल कुछ ऐसा है-15 साल में मोड़ा भओ, चूम चूम के मार दओ" यानी 15 साल में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बनी और 15 महीने में ही चली गई.

यह भी पढ़ें : MP Election : इन 5 अंचलों से तय होती है मध्यप्रदेश की सत्ता, जानिए 2 क्षेत्रों की पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी...