Madhya Pradesh Free Scooty Distribution Scheme Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले 7832 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना ( Free Scooty Distribution Scheme) के तहत राशि जारी करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन 11 सितम्बर गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा.
टॉपर्स स्टूडेंट्स को मिलेगा उपहार
प्रदेश में निःशुल्क ई-स्कूटी/आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही हैं. इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं पात्र होते हैं, जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी की 12वीं कक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो.
7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को दी जाएगी स्कूटी की राशि
बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत होने की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है. वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं की परीक्षा में 7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी राशि प्रदान की जायेगी.
बालिकाओं को दी जाएगी ये सौगात
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समग्र शिक्षा की सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में कक्षा 7वीं से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए बालिकाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत शासकीय विद्यालयों की कक्षा सातवीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता के लिए 300 रुपये की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने फूटा मंत्री का गुस्सा, कहा- न कलेक्टर सुनते हैं न आयुक्त, CM बोले- अलग से करते हैं बात
20 हजार से ज्यादा छात्राओं दिए जाएंगे 7 करोड़ के स्टायपंड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में 20 हजार 100 बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड़ रुपयों की स्टायपंड राशि भी ट्रांसफर करेंगे. गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप (IV) योजना अंतर्गत छात्रावासों में निवासरत बालिकाओं को टीएलएम और स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3400 रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: छिंदवाड़ा में विधायक जी के शॉपिंग मॉल में चला बुलडोजर; कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप