MP Rules after Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में लोगों के मन में गुस्सा और बदले की भावना दिख रही है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कई सख्त नियम जारी किए हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने एक खास बैठक को संबोधित किया. सीएम यादव ने प्रदेश के पुलिस महकमे के साथ बैठक में इन नियमों के सख्ती से पालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ की खास बैठक
एक्स पर लिख दी जानकारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा की. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए आज पुलिस मुख्यालय भोपाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.'
समय से पाकिस्तानियों की हो पहचान-सीएम यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित करने को कहा. तय समय-सीमा के बाद मध्य प्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनायिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित करने के लिए सीएम ने आदेश दिए हैं. मध्यप्रदेश में अध्यनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ें :- Sehore News: अपनी पहचान खो रहा ब्रिटिश कालीन बांस बहेड़ा, वन विभाग की अनदेखी के शिकार हो रहे सीहोर के बांस
विशेष निगरानी के आदेश
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए. किसी भी स्थिति में प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं हो.
ये भी पढ़ें :- 13 सेवाएं अब पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के दायरे में, सरकारी कामों में तेजी लाने सरकार ने किया लागू