‘हम अपने बजट को डबल की स्थिति में ले जाएंगे…’, मंथन के बाद बोले सीएम यादव

CM Dr Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि हम अपने बजट को डबल की स्थिति में ले जाएंगे यह हमने सरकार के गठन के साथ ही तय किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Dr Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि हम अपने बजट को डबल की स्थिति में ले जाएंगे यह हमने सरकार के गठन के साथ ही तय किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के गठन के साथ ही सभी वर्गों की समान रूप से प्रगति के लिए काम किया. 

सभी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ दिन भर चले मंथन के बाद सीएम यादव ने कहा कि आज मंत्री जनों के साथ हमने गरीब, किसान, महिला, युवा इन चार श्रेणियों को लेकर चर्चा की गई. इन वर्गों का हित हो मध्यप्रदेश इसमे आगे बढ़े. आज दिन भर मंथन हुआ हमने नाम ही मंथन दिया. कई मंत्रियों ने सुझाव भी दिए हैं. 

‘सभी सेक्टर में सभी को रोजगार मिले' 

सीएम यादव ने कहा कि काफी अच्छे से प्लानिंग हुई है और बात भी हुई है. हम अपने बजट को डबल की स्थिति में ले जाएंगे यह हमने सरकार के गठन के साथ ही तंय किया था. सभी सेक्टर में सभी को रोजगार मिले. खेती किसानी से किसानों को लाभ मिले. किसानी के साथ किसान दुग्ध उत्पादन से भी लाभ उठाएं, इसपर भी आज चर्चा हुई.

‘किसानों को सोलर पंप देने की तैयारी'

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा में हमारे पास अपने बजट के माध्यम से किसानों के लिये जो टेम्पररी कनेक्शन लेते हैं ऐसे किसानों को सोलर पंप देने की तैयारी है. विकसित भारत में पुराने वेस्ट को निष्पादित करने को लेकर हमने कई राज्यों का अध्ययन किया. सुशासन के लिए हमारे विभाग कैसे काम करें इसपर हमने चर्चा की है. हमने दिनभर मंथन किया, ये आखिरी नही है आगे भी मंथन होता रहेगा. खर्चो को कम करते हुए विकास की छलांग लगाने के लिए मध्यप्रदेश तैयार है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि फरवरी में ग्लोबल इम्वेस्टर्स समिट है, औद्योगिक निवेश के सभी प्रस्ताव पर बेहतर काम करने का निर्णय हमने लिया है. आय भी बढ़े औऱ मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में रहे यह कोशिश है. मध्यप्रदेश में संभावना बेहतर है. मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समस्या नहीं है. मेडिकल, आयुर्वेद सभी क्षेत्र में हमने काम किया है. आने वाले समय मे 52- 53 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. हमारे पास टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.


 

यह भी पढ़ें- 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

Advertisement