Bihar Chunav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को बिहार में पटना की दिघा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव चौरसिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और पटना का चुनावी वातावरण एक अलग करवट ले रहा है. जैसे-जैसे चुनाव परवान चढ़ रहा है, बिहार का चुनावी माहौल एनडीए की जीत की इबारत लिख रहा है, विजय जुलूस की तैयारी कर रहा है. एनडीए के पक्ष में बिहार में यह वातावरण उस विकास के कारण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार ने किया है. उन्होंने 55 सालों का बिहार का पिछड़ापन महज 20 सालों में खत्म कर दिया है. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी भी मौजूद थे.
मध्यप्रदेश और बिहार का ऐतिहासिक रिश्ता : CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और बिहार का रिश्ता ऐतिहासिक है. सम्राट अशोक के काल में दो महाजनपद हुआ करते थे, उनमें से एक उज्जैन है. सम्राट अशोक ने 10 वर्षों तक युवराज के रूप में उज्जैन में राजकाज का अनुभव लिया और जब यहां आकर सम्राट बने, तो सुशासन का नया इतिहास लिख दिया, जिसे सारी दुनिया याद करती है. हमारी राष्ट्रीय मुद्रा में अंकित अशोक चिह्न हमें उस दौर की याद दिलाता है. राजा भोज के काल में भी बिहार और मध्यप्रदेश के संबंध रहे हैं. जिन भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की, उन्होंने अपने पुत्र सांब के माध्यम से बिहार में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था.
मध्यप्रदेश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा बिहार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 2003 के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और तेजी से विकास हुआ. मध्यप्रदेश के साथ बिहार भी बदला है. मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ बनाया जा रहा है. प्रदेश में लाड़ली बहना योजना 1000 रुपये प्रतिमाह से शुरू की गई थी और अब दीपावली से सभी बहनों को हर माह 1500 रुपये दिये जा रहे हैं. बिहार में भी अभी बहनों को 10 हजार मिले हैं और आगे इसे 2 लाख रुपए तक लेकर जाने की योजना है. डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन जो करता है, वो करके दिखाता है. मध्यप्रदेश के साथ बिहार भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और आने वाले चुनाव में बिहार की धरती पर एनडीए का विजयी जुलूस निकलेगा.
अलग तरीके से काम कर रही मोदी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज अगर भगवान राम अयोध्या में माता सरयू के किनारे मुस्कुरा रहे है, तो यह लीला ऐसे ही नहीं हुई है. यह काम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं होना था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने तो तीन तलाक के मामले में भी फैसला दिया था, लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस की सरकार ने पूरा फैसला पलट दिया था और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय धरा रह गया. देश में आज नरेंद्र मोदी की सरकार है. उनके मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर देश में एक चीटी तक नहीं मरी. शांति से सब हो गया. यह हमारा सरकार चलाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्जैन में बाबा महाकाल के महालोक का शुभारंभ हुआ, वे सनातन संस्कृति के सबसे बड़े रक्षक हैं. जल्द ही यमुना के किनारे मथुरा में कृष्ण-कन्हैया का भी तीर्थ बनेगा.
इंडी गठबंधन के नेताओं ने किया बिहार का अपमान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो अपना हर वादा निभाते हैं, लोकतंत्र का सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ हैं एक ही परिवार के नेता, जो चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से एक की दादी ने आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोटा था. उनका अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं है, पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं. स्व. अटलजी लंबे समय तक नेता प्रतिपक्ष रहे और उन्होंने अपने व्यवहार से इस पद को गौरवान्वित किया. लेकिन वर्तमान के नेता प्रतिपक्ष ऐसी भाषा बोलते हैं, जिससे हर कोई शर्मसार हो जाए. वे बिहार में आकर छठ मैया का अपमान करते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार को छोटा-मोटा राज्य बताते हैं और ममता बनर्जी बिहार के लोगों को अपराधी बताती हैं. ऐसी भाषा बोलने वालों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. आप लोग मतदान के दिन इनसे हर अपमान का हिसाब बराबर करें. 6 नवंबर को इतने जोर से कमल का बटन दबाएं कि भले ही बटन टूट जाए लेकिन इन्हें सबक सिखाना है.
यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: भारत आज नक्सलवाद...माओवादी आतंक को समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा, PM मोदी ने क्या कुछ कहा जानिए
यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi: आज से मांगलिक कार्य शुरु; जानिए क्यों है तुलसी विवाह का महत्व
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day 2025: लाडली बहनों के विकास में देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन : CM मोहन यादव