CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ बृहस्पति महादेव मंदिर में की पूजा, चौराहे पर चाय की चुस्की लेकर लोगों का जाना हाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में बृहस्पति महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी मौजूद थीं. मंदिर में करीब 20 मिनट तक विधि-विधान से पूजन-अभिषेक किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार सुबह पत्नी सीमा यादव के साथ बृहस्पति महादेव की पूजा की ओर विकास कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने एक होटल पर चाय पीते हुए शहरवासियों से चर्चा की. सीएम यादव महाकाल लोक में बुधवार को पांच दिवसीय श्री महाकाल महोत्सव के शुभारंभ पर आए थे.

इसके बाद गुरुवार सुबह वे पत्नी के साथ गोला मंडी स्थित अति प्राचीन बृहस्पति महादेव मंदिर पहुंचे. यहां करीब 20 मिनिट तक विधि-विधान से पूजन-अभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. पूजा मंदिर के पंडित आलोक गुरु ने संपन्न कराई गई. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी भी उपस्थित थे.

चाय की चुस्की पर चर्चा

मंदिर दर्शन के बाद सीएम यादव तेलीवाड़ा चौराहे पहुंचे और पुरानी चाय की दुकान पर स्थानीय लोगों के साथ चाय पी. इस दौरान उन्होंनेआम लोगों से चर्चा कर दुकानदार से हालचाल भी जाना. चाय के पैसे स्वयं देने पर दुकानदार ने संकोच जताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “ये तो लेने ही होंगे.

आज उज्जैन के श्री देवगुरु बृहस्पति मंदिर में देवाधिदेव महादेव का सपत्नीक दर्शन-पूजन कर सभी के कल्याण की कामना की।

हर हर महादेव! pic.twitter.com/KpXL33Cgbq

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2026

Advertisement

गीता भवन का अवलोकन किया

सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्माणाधीन गीता भवन (Geeta Bhawan) का अवलोकन किया. अधिकारियों ने बताया कि भवन का निर्माण जी प्लस टू किया जा रहा है. इसे अप्रैल 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस भवन की कुल क्षमता लगभग 1250 सीटों की होगी. इसका निर्माण 5.11 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत करीब 34 करोड़ रुपये है.

बृहस्पति महादेव मंदिर में 40 वर्ष से आस्था

सीएम ने कहा बृहस्पति महादेव मंदिर (Brihaspati Mahadev Mandir) में करीब 40 वर्षों उनकी आस्था है. छात्र नेता से मंत्री बनने तक वे प्रत्येक गुरुवार को दर्शन करने आते रहे हैं. सीएम पद बनने के बाद पहली बार दर्शन करने आए. आज मकर संक्रांति पर सूर्य देव और बृहस्पति महादेव का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी सिंहस्थ महापर्व ऐतिहासिक होगा. सिंहस्थ को लेकर चल रहे सभी विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं, जो बाबा महाकाल और बृहस्पति महादेव की कृपा से सफल हो रहे हैं.

Advertisement