Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियों को लेकर जरूरी अफसरों की बैठक ली. उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने का कार्य तेजी से पूरा किया जाए.
लगातार समीक्षा करें
खाली पदों पर लगातार नियुक्तियों से विभागों के नियमित कामों में भी तेजी आ रही है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सालों बाद पदोन्नतियां होने से भी बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति का काम आसान हो रहा है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को नई सरकारी भर्तियों की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें सैलानियों के लिए मानसून ट्रैकिंग, बस्तर की खूबसरत वादियों का उठा सकेंगे आनंद, देखें पूरी डिटेल
अफसरों ने दी प्रगति रिपोर्ट
सीएम डॉ.मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में हुई एक बैठक में अलग-अलग सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि विभागों में नियुक्तियों की निरंतर समीक्षा भी की जाए.मुख्य सचिव स्तर और अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभागों को समय सीमा में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग संजय कुमार शुक्ल ने लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य स्तर से नई सरकारी भर्तियों की प्रगति रिपोर्ट दी.
ये भी पढ़ेंचलती बस में युवती के साथ रेप, Video वायरल की धमकी देकर रिश्तेदार ने ही किया घिनौना काम