इंदौर के प्राणी संग्रहालय में दिखा CM मोहन यादव का पक्षी प्रेम, अपनी हथेलियों पर दाना रख पक्षियों को दाना चुगाया

CM Mohan Yadav love for birds: इंदौर के प्राणी संग्रहालय में दिखा CM मोहन यादव का पक्षी प्रेम, अपनी हथेलियों पर दाना रख पक्षियों को दाना चुगाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Zoological Museum in Indore: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय यानी चिड़ियाघर पहुंचे, जहां उन्होंने पक्षी विहार का दौरा किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव का पक्षी प्रेम दिखा. उन्होंने अपनी हथेलियों पर दाना रख पक्षियों को दाना चुगाया. साथ ही कर्नाटक से लाए गए जंगली भैसे के दो जोड़े यानी बायसन का भी निरीक्षण किया.

CM मोहन यादव का पक्षी प्रेम 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को देर शाम इंदौर पहुंचे थे और इंदौर के शासकीय रेस्ट हाउस रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करने के बाद इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे जहां उन्होंने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव  विधायक महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला सहित अन्य काई भाजपा नेताओं के साथ चिड़ियाघर परिसर का दौरा किया.

सीएम मोहन ने पक्षियों को चुगाया दाना

इस दौरान उन्होंने पक्षी विहार में जाकर विभिन्न प्रकार की चिड़िया और तोते भी देखें. पक्षी विहार में कई विदेशी प्रजातियों के पक्षी भी शामिल है, जिन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य नेताओं ने दाना भी खिलाया. इसके बाद मुख्यमंत्री गोल्फ कार में बैठकर कर्नाटक से इंदौर लाए गए जंगली भैंसों के समूह और ऑस्ट्रिच को देखने पहुंचे.

मोहन यादव ने चिड़ियाघर में किया निरीक्षण

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में पशु पक्षियों के लिए असीम संभावनाएं हैं. जहां एक और नामीबिया से लाए गए चीते अपनी प्रजाति बढ़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इंदौर नगर निगम और चिड़ियाघर के प्रयासों से लाए गए बायसन और ऑस्ट्रिच भी यहां के वातावरण के हिसाब से मध्य प्रदेश को रहने लायक जगह बना रहे हैं. मध्य प्रदेश में पशु पक्षियों के लिए असीम संभावनाएं हैं  जिससे आने वाले समय में प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़े:

Topics mentioned in this article