MP News In Hindi : मध्य प्रदेश की सभी ऐतिहासिक इमारतों को प्रदेश की सरकार संवारने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम भोपाल स्थित सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल का लोकार्पण किया, इस दौरान सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : 2025 के लिए भोपाल पूरी तरह सजकर तैयार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का यह स्वर्णिम काल चल रहा है. देश में मध्यप्रदेश सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. जब सभी राज्य विकसित और समृद्ध होंगे तो भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार होगा.
ये भी पढ़ें- खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार होगी वोटिंग, 50 ब्लॉक के गांवों में आखिरी चरण का चुनाव आज
प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक ऐसा निर्णय है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों एवं भवनों को जीवंत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा. सदर मंजिल की तरह ही भोपाल के ताजमहल और गौहर महल का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सदर मंजिल में आने वाले अतिथियों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति ही राज्य की ताकत है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल