शाम को फिर उज्जैन पहुंचे CM मोहन यादव, 375 करोड़ की सौंपी परियोजनाएं; करेंगे रात्रि विश्राम

CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन का दो बार दौरा किया. सुबह उन्होंने त्रिवेणी शनि मंदिर में समर्पण कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया. शाम को पहुंचे तो 375 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दो बार पहुंचे. सुबह उन्होंने कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया. वहीं, शाम को वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स (Commercial Complex), आवासीय परिसर (Housing Complex), एक रोड ओर यूडीए की शिप्रा विहार की 375 करोड़ की नई स्कीम का लोकार्पण किया.

Advertisement

सीएम यादव शाम को लगभग 7 बजे उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) के शिप्रा विहार (Shipra Vihar) के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उनका शंख बजाकर स्वागत हुआ. उसके बाद सीएम यादव ने नानाखेड़ा में 67 करोड़ की लागत से बने 7 मंजिला वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स और 48 करोड़ में निर्मित वाणिज्यिक सह आवासीय परिसर का लोकार्पण किया. यह कॉम्पलेक्स विकास प्राधिकरण ने बनाए हैं.

Advertisement

सीएम ने पैदल भ्रमण किया

इस दौरान उन्होंने व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. बाद में 16 करोड़ रुपये की लागत से एमआर 11 रोड कार्य का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव भी उस्पस्थित थे. बता दें कि सीएम सुबह त्रिवेणी पर उत्तम स्वामी की समर्पण कावड़ यात्रा के शुभारंभ के लिए भी आए थे.

Advertisement

शहर को यह भी सौगात

सीएम यादव ने देर शाम उज्जैन वासियों को 375 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने  विक्रम विश्वविद्यालय और महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है. प्राधिकरण की दो नई स्कीम और हैं. कुल मिलाकर 375 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया.

हेरिटेज होटल में रात्रि विश्राम

सीएम यादव ने कहा श्रावण मास के पहले दिन सब कुछ अद्भुत है. महाकाल मंदिर के पास ही हमने पर्यटन विकास नीगम के माध्यम से होटल तैयार किया है. महाकाल मंदिर आने वाले सामान्य, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए यह होटल बना है. उन सभी को ये मैसेज है कि शहर की जनता मंदिर आने वाले VIP के आवागमन से परेशान ना हो, ट्रैफिक प्रभावित ना हो, इसलिए खुद से शुरुआत करने के लिए आज रात यहीं रुकूंगा और सुबह महाकाल बाबा की भस्मार्ती दर्शन करूंगा.

सिंहस्थ के लिए हेलीपैड की योजना

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हेलीपैड भी मंदिर के पास बनाने जा रहे हैं. ये सब सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
  • प्रयागराज में हुए कुंभ देखा और उससे सीखते हुए बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा राज्य किसी अन्य राज्यों से पीछे ना रहे, इसलिए सबके साथ विकास में हम भी जुड़े.
  • उज्जैन सिर्फ उज्जैन वालों का नहीं पूरे देश का गौरव है,शान है.
  • सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए हम सारे प्रबंध कर रहे हैं जिसकी आवश्यकता है. यहां सिंहस्थ विश्व का सबसे बड़ा मेला लगता है.