CM Mohan Yadav Katni: कटनी में सीएम यादव का हुआ भव्य स्वागत, कलेक्ट्रेट में की उद्योग संचालकों के साथ बैठक

Katni News in Hindi: सीएम मोहन यादव रविवार को कटनी पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम यादव ने कलेक्ट्रेट में उद्योग संचालकों के साथ खास बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटनी में सीएम मोहन यादव का हुआ भव्य स्वागत

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) रविवार की सुबह कटनी (Katni) पहुंचे. यहां हेलीपैड पर सांसद हिमाद्रि सिंह (Himadri Singh) सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएम का भव्य स्वागत किया. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम यादव ने कलेक्ट्रेट में उद्योग संचालकों के बैठक की. जानकारी के अनुसार, सीएम यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कटनी आए थे. 

बीजेपी विधायक के पुत्र की शादी में हुए शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कटनी पहुंचे, जहां वे पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक की शादी समारोह में शामिल हुए. इस उपलक्ष्य पर आशीर्वाद देने उनके निवास में पहुंचे है. इसके बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित उद्योग संचालकों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें :- खाना बनाते वक्त हुआ विवाद... छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

हेलीपैड पर पदाधिकारियों से की मुलाकात

इसके पहले सीएम यादव जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम कटनी के झिंझरी स्थित हेलीपैड में पहुंचे, जहां शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह, स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडे, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन और कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अभिजीत कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने आगवानी की. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें :- Gwalior: स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रचार के लिए ऊर्जा मंत्री उतरे सड़क पर, लोगों को दिलाया ये संकल्प

Advertisement
Topics mentioned in this article