मऊगंज हिंसा में शहीद SI के परिजनों मिली राहत राशि, सीएम ने दिया एक करोड़ का चेक

Relief Amount : मऊगंज हिंसा में शहीद पुलिस कर्मी के परिजनों को सीएम मोहन यादव ने एक करोड़ रुपये की मदद दी है. साथ ही सीएम ने कहा सरकार पीड़ित परिवार को पूरी सहायता प्रदान करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल:

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 मार्च को मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में शहीद हुए पुलिस उपनिरीक्षक रामचरण गौतम के परिजनों को गुरुवार को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया. गौतम की हत्या गदरा गांव में उस समय कर दी गई जब वह भीड़ द्वारा बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए एक टीम का नेतृत्व कर रहे थे.एक अधिकारी ने बताया कि यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पुलिस वेतन पैकेज योजना के तहत दी जाने वाली पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के हिस्से के रूप में प्रदान की गई.

नौकरी भी मिलेगी

मुख्यमंत्री ने गौतम की पत्नी को चेक सौंपते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मृतक को ‘शहीद' का दर्जा दिया है. उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना से गौतम के योग्य उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी देने को भी कहा. 

Advertisement

सरकार ने दिया मदद का भरोसा 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी मकवाना और एसबीआई मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति में गौतम की पत्नी पुष्पा, उनके बेटे धीरेंद्र और भतीजे सतीश से भी बात की. यादव ने कहा कि सरकार गौतम के परिवार को पूरी सहायता प्रदान करेगी. बता दें, शहीद गौतम का परिवार सतना जिले के कोठी के पास स्थित पवइया से है. उनका रिटार्यमेंट होने वाला था. लेकिन उसके कुछ माह पहले वे अपनी सेवा के दौरान मऊगंज में हुई हिंसा में शहीद हो गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऐसा क्यों ?  सरकारी अस्पताल में लापरवाही का ऑपरेशन, डॉक्टर नदारद... जांच में पहुंचे ये सब

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में एक झटके में खत्म हुई बेरोजगारी ! सरकार ने कहा- 'आकांक्षी युवा' हैं 29.36 लाख

Advertisement