MP Laptop Yojana: 12th के इन बच्चों को फ्री लैपटॉप, CM मोहन यादव इस तारीख को देंगे सौगात

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश के 12वीं के बोर्ड छात्रों के लिए खुशखबरी है. CM मोहन यादव ने 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि देने का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किस तारीख को लैपटॉप की राशि दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि देने का ऐलान कर दिया गया है. एमपी लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप और साइकिल मिलने वाली है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूटी, साइकिल और लैपटॉप के पात्र छात्रों का डेटा जुटा कर शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया जा चुका है. वहीं सीएम मोहन यादव ने खंडवा में भरे मंच से ऐलान किया है कि 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि दी जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 4 लाख 30 हजार छात्रों को साइकिल मिलेगी जबकि करीब 94 हजार छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे.

Advertisement

हर साल दिया जाता है विद्यार्थियों को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी देती है वहीं 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जाता है. जबकि कक्षा 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को साइकिल दी जाती हैं. 2023-24 सत्र के छात्रों को एक साल बाद स्कूटी और लैपटॉप दिया था. लेकिन इस बार स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि पर्याप्त बजट है, जिसकी वजह से छात्रों को समय पर लैपटॉप और साइकिल दी जा रही हैं. स्कूटी भी जल्द देने का प्लान है.

Advertisement

फरवरी में 89 हजार 710 मेधावी स्टूडेंट को लैपटॉप

फरवरी 2025 में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 स्टूडेंट्स को लैपटॉप के पैसे प्रदान किए थे. कुछ स्टूडेंट्स को सीएम ने लैपटॉप सौंपा तो बाकी स्टूडेंट्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. हर हितग्राही को 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है.

Advertisement
CM मोहन यादव ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है. मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएं बनाने का काम किया है.

वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स (MP Board Toppers) को स्कूटी प्रदान करने की इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की गई है. 

यहां देख सकते हैं लिस्ट

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतगर्त 12वीं के एग्जाम में जिन छात्र-छात्राओं को लाभ मिलना है, उनकी लिस्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने अपने पोर्टल पर अपलोड की है. यदि टॉपर छात्र-छात्राएं नाम देखना चाहते हैं, तो पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं. लैपटॉप के लिए पैसे मिलने की जानकारी जैसे ही टॉपर्स स्टूडेंट्स को मिली, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे.

यह भी पढ़ें : MP Laptop Yojana: 89 हजार 710 मेधावी स्टूडेंट को लैपटॉप! CM ने ट्रांसफर किए ₹224 करोड़, कहा-काक चेष्टा...

यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी, IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव; आप पर कितना पड़ेगा असर?