CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यशाला 'सेवा पखवाड़ा 2025' में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की तुलना रावण से कर दी. राम के समय में मां सीता का अपहरण करने साधु के वेश में आया. उन्होंने कहा कि दुश्मन बहुत चालाक है. वह नाटक से आज भी बाहर नहीं आ पा रहा है. आज राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादों की भाषा और उनके आचरण सब देख रहे हैं. हमारी सफलता से दुश्मन बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह सारे नाटक कर रहे हैं. यही वह लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के नाम पर देश में दंगे करवाए.
चुनाव आयोग दमदारी से बात रख रहा
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये शुतुरमुर्ग की तरह हैं. आने वाले खतरे में अपनी मुंडी रेती में घुसेड़ कर जनता को बेवकूफ बनाने वाले लोग हैं. शुतुरमुर्ग जब खतरे का सामना नहीं कर पता है तो बालू, रेत में अपना सिर घुसेड़ कर सोचता है खतरा टल गया है. अब तो रेत के अंदर पूरा भी घुस जाओगे तो बीजेपी वाले पड़कर बाहर ले आएंगे और दुनिया के सामने नंगा करके बताएंगे.
सामना नहीं कर पा रहे इसलिए तरह-तरह के आरोप लगा रहे
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल को लेकर जनता के बीच विचाधारा को ले जाना है. हर एक पार्टी के शहजादों के आचार और विचार उनकी भाषा से सामने आ रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपने संस्कारों से अपनी विचारधारा को बता रहे हैं.
सीएम के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम ने राहुल गांधी की लाल किताब को याद किया. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी इसका डर दिखाकर सत्ता में आना चाहते हैं. RSS से लेकर कई भाजपा के नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही. देश संविधान से चलता है और इसी से चलना चाहिए. राहुल गांधी भी इसी की बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अपना दायित्व निभाएं, जो वादा किए थे वह पूरा करें.
ये भी पढ़ें- उज्जैन में गणेश उत्सव में लव जिहाद की झांकी बनाने पर बवाल, पथराव होने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज