सिंहस्थ 2028 को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, उज्जैन शिफ्ट होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

Simhastha 2028 in Ujjain: वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालक को भी उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा.

Simhastha 2028 Preparation: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ (Simhastha) से पहले बड़ा फैसला लिया है. मोहन यादव सरकार ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (Religious Trust and Religious Affairs Department) को राजधानी भोपाल (Bhopal) से 'महाकाल की नगरी' उज्जैन (Ujjain) शिफ्ट करने के निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. सिंहस्थ से पहले यह मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का बड़ा फैसला माना जा रहा है. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालक को भी उज्जैन स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.

वर्तमान में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राजधानी भोपाल स्थित संचालनालय सतपुड़ा भवन से संचालित किया जा रहा है. लेकिन, अब यह विभाग भोपाल से संचालित नहीं होगा. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग अब उज्जैन स्थित सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के भवन से संचालित किया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन भी उज्जैन से

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग प्रदेश में बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक मेले का आयोजन करता है. इसी विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन भी किया जा रहा है. जिसके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालक को भी उज्जैन स्थानांतरित करने का फैसला किया है.

Advertisement

सिंहस्थ की रूपरेखा उज्जैन से तय होगी

सरकार के इस फैसले के बाद धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मुख्यालय के संचालक सहित पूरा स्टाफ उज्जैन में भी बैठेगा. इसके चलते प्रदेश के धार्मिक आयोजन उज्जैन से ही निर्धारित किए जाएंगे. इसके अलावा सिंहस्थ की तैयारियों की रूपरेखा भी यहीं से तय होगी. 2028 के सिंहस्थ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Om Birla Indore Visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का इंदौर दौरा, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें - Amarwara Bypolls: CM मोहन यादव की पहली चुनावी परीक्षा, अमरवाड़ा में प्रचार थमा, 10 जुलाई को होनी है वोटिंग