विज्ञापन

सीएम मोहन आज 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 115 करोड़ रुपए का बोनस, इन कार्यों का होगा लोकार्पण

MP CM Sheopur Tour Today: सीएम डा. मोहन यादव आज यानी 22 अगस्त को श्योपुर वन मंडल समेत कुल 6 वन मंडल के 36 लाख तेदुंपत्ता संग्राहकों के खाते में कुल 115 करोड़ रुपए बोनस राशि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

सीएम मोहन आज 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 115 करोड़ रुपए का बोनस, इन कार्यों का होगा लोकार्पण
फाइल फोटो

 Tendu Leaf Collectors Bonus Transfer: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल के दौरे पर होंगे. श्योपुर जिले के मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री 36 लाख तेंदू पत्ता संग्राहकों (Tendu Leaf Collectors) को साल 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश (Bonus Transfer) ट्रांसफर करेंगे.

सीएम डा. मोहन यादव आज यानी 22 अगस्त को श्योपुर वन मंडल समेत कुल 6 वन मंडल के 36 लाख तेदुंपत्ता संग्राहकों के खाते में कुल 115 करोड़ रुपए बोनस राशि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

श्योपुर वन मंडल समेत कुल 6 वन मंडलों के तेंदुपत्ता संग्राहकों को सौंपेगे बोनस

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को आज बोनस राशि का वितरण किया जाएगा.  6 तेंदुपत्त्ता वनमंडलों में कुल 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए हैं.

सीएम डा. मोहन यादव तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे बोनस

सीएम डा. मोहन यादव तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे बोनस

2024 में मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार से बढाकर 4 हजार रुपए किया

गौरतलब है पिछले वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था. वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रुपए निर्धारित थी. वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रुपए से बढाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दी है.

सीएम मोहन के अलावा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत, कृषि मंत्री  एदल सिंह कंषाना, राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण  दिलीप अहिरवार उपस्थित रहेंगे. 

सीएम 21 करोड़ से निर्मित 13 विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे. जिसमें 22 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा, 48-48 लाख की लागत से बुढेरा व कराहल में निर्मित लाइन क्वार्टर, 5 करोड़ की लागत से निर्मित नल जल योजना कार्य शामिल हैं.

श्योपुर समेत 6 वन मंडलों के 12, 849 तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में डालेंगे बोनस

उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में जिला लघु वनोजन सहकारी यूनियन मर्यादित श्योपुर अंतर्गत श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पतरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, वीरपुर, विजयपुर एवं गसवानी कुल 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं. इनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए हैं.

सीएम बोनस ट्रांसफर के साथ विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें 22 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा, 48-48 लाख की लागत से बुढेरा एवं कराहल में निर्मित लाइन क्वार्टर, 4 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित गुरनावदा नलजल योजना कार्य शामिल हैं.

मुख्यमंत्री विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतों के 80 ग्रामों में 16 करोड़ लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ जिले में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का स्थापना करेंगे.

सीएम करीब 5 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित नल जल योजना का करेंगे लोकार्पण

मध्य प्रदेश सीएम इसके अलावा 1 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित मठेपुरा, 1 करोड़ की लागत से निर्मित माखनाखेड़ली  99 लाख की लागत से निर्मित मेहरवानी, 40 लाख की लागत से निर्मित बांकुरी, 40 लाख की लागत से निर्मित पदमपुरा, 69 लाख की लागत से निर्मित इचनाखेड़ली नल जल योजना कार्य का लोकार्पण करेंगे.

सीएम पूर्व PM भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का स्थापना करेंगे 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतों के 80 ग्रामों में 16 करोड़ लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 30 लाख रुपए की लागत से श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित संत  रैदास (रेगर) घाट के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 9 लाख रुपए की लागत से जिले में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना व पेडस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर्व पर CM मोहन ने आधी आबादी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, इस योजना को मिली सराहना से हुए अभिभूत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Tikamgarh : डेम का पानी छोड़ने से टापू पर फंसे 2 किसान, 36 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
सीएम मोहन आज 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 115 करोड़ रुपए का बोनस, इन कार्यों का होगा लोकार्पण
Honey Trap case conspiracy to trap former MLA's son, audio of accused goes viral, police case registered, many big businessmen politicians' sons in the hit list
Next Article
Honey Trap: पूर्व विधायक के बेटे को फंसाने की साजिश का हुआ खुलासा, ऑडियो वायरल, केस दर्ज, ये थे लिस्ट में
Close