The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक हिंसक घटना में साबरमती ट्रेन में सवार 59 हिंदुओं की मौत की वास्तविक घटना पर निर्मित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' आजकल सुर्खियों में है. वर्ष 2001 में हुए गोधरा कांड को लेकर बुनी गई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए खूब सराहा जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने अभिनेता विक्रात मैसी को वीडियो कॉल किया और उन्हें फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए शुभकामानाएं दी.
विक्रांत मैसी को वीडियो कॉल कर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने बुधवार को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों की प्रशंसा बटोर रहे अभिनेता विक्रांत मैसी को वीडियो कॉल किया और मुख्यमंत्री मोहन ने पहले अभिनेता को फिल्म बेहतरीन एक्टिंग के लिए शुभकामनाएं दी और विक्रांत को बताया कि वो मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं.
प्रदेश में टैक्स फ्री होने से फिल्म को फायदा मिलना तय
गौरतलब है द साबरमती रिपोर्ट का निर्माण फिल्म निर्माता एकता कपूर ने किया है जबकि लीड रोल में अभिनेता विक्रांत मैसी है और सहयोगी कलाकारों में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है. मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने से फिल्म को फायदा मिलना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शाहरुख की लड़कियां ही नहीं, लड़के भी हैं दीवाने, जानें Shahrukh के किंग खान होने के मायने?