पंचतत्व में विलीन हुए सीएम डॉ.मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव, दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई!

100 साल की उम्र में सीएम मोहन के पिता पूनम चंद यादव ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा में कई गणमान्य शामिल हुए. इनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कर्नाटक के राज्यपाल धावरचंद गहलोत शामिल थे. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Last Rites Of MP CM's Father: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. बुधवार को शिप्रा नदी के तट पर भूखी मंदिर के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में कई गणमान्य लोग शामिल हुए और पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.

सीएम मोहन के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा

पंचतत्व में विलीन हुए सीएम डा. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा सुबह 11:30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता उज्जैन पहुंचे. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर प्रमुख हैं.

शिप्रा नदी के तट पर भूखी माता मंदिर के पास किया गया अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले सुबह 11ः30 बजे अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई. अंतिम संस्कार के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बीजेपी विधायक शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें-MP के पूर्व CM शिवराज सिंह के चाचा चैन सिंह का निधन, केंद्रीय कृषि मंत्री ने ऐसे जताया दुख

Advertisement