MP में बहेंगी दूध की नदियां! CM मोहन ने अनुदान का किया ऐलान, ओंकारेश्वर में कहा- बंद कराएंगे शराब की दुकान

CM Mohan on Liquor Ban: सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं, हमारा ओंकारेश्वर धाम भी जगमगाएगा. ओंकारेश्वर को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने व्यापक विकास कार्य किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Mohan on Liquor Ban: खंडवा में फिर शराब बंदी को लेकर सीएम मोहन ने दिया बयान

Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) मंगलवार 18 मार्च को सुबह प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे. यहां सीएम यादव ने मंच से एक बार फिर से धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने की अपनी घोषणा को याद दिलाया. तो वहीं इसके साथ ही प्रदेश और देश में दूध और दही की नदियां बहने के पुराने समय को याद दिलाते हुए, प्रदेश के गोपालकों को दूध उत्पादन को बढ़ावा देने को भी प्रोत्साहित किया. यही नहीं इसके साथ ही सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने गोपालकों को सरकार के माध्यम से दूध बेचने पर प्रति लीटर 5 रुपए अनुदान देने की भी घोषणा की. बता दें की सीएम के धार्मिक गुरु और प्रदेश के प्रसिद्ध संत दादा गुरु की तीसरी नर्मदा परिक्रमा के समापन अवसर पर सीएम ओंकारेश्वर पहुंचे थे.

Advertisement

देश के अंदर बहती थीं दूध और दही की नदियां : सीएम

ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने दादा गुरु के साथ मंच से खड़े रहते हुए आमजन को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमने सभी धार्मिक शहरों से शराबबंदी करने की घोषणा की है. यहां सभी प्रकार के देवस्थानों पर मदिरा पान का जो प्रयोग होता है. यह हमारी आस्था के साथ, भविष्य में परिवारों के साथ गलत करता है. लेकिन दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार गोपालन को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement

Indore Ki Ger: रंगपंचमी पर गेर देखने के लिए इंदौर की 370 छतें बुक! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी

Advertisement
सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश में 10 से ज्यादा जो गाय खरीदेगा, उसको अनुदान देंगे. दूध गोपालक यदि सरकार के माध्यम से एक लीटर दूध देता है, तो 5 रुपए यदि गोपालक सरकार के माध्यम से दूध बेचता है, तो प्रत्येक लीटर पर 5 रुपए का अनुदान देंगे. गोपालक अपना दूध उत्पादन बढ़ाए, अब 5 रुपए लीटर सरकार उसको अनुदान देने वाली है.

हमारे अपने प्रयास हैं कि परमात्मा की दया से और आप लोगों की कृपा से अपने इस देश के अंदर दूध और दही की नदियां बहती थीं. इसलिए हमारी दूध की ताकत को कौन छुपा सकता है.

दूध की दुकानें खुलवाएंगे, दारू की बंद करवाएंगे

वहीं सीएम ने मंच से ही दादा गुरु महाराज जी की तरफ संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदेश सक्षम हो. इसके लिए दूध की दुकान खुलवाएंगे और शराब की दुकानें बंद करवाएंगे. महाराज जी यह हमारा अपना प्रण है. वर्तमान स्तर पर ऐसे कई अच्छे संकल्प करने का हमारा प्रयास है. महाराज जी आपका आशीर्वाद हमको मिलता रहे. मां नर्मदा की कृपा बनी रहे, आपकी कृपा बनी रहे. भगवान ओंकारेश्वर की कृपा बनी रहे.

यह भी पढ़ें : UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा में EWS को नहीं मिलेगी आयु सीमा में छूट, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सदन में गूंजा मंडला एनकाउंटर! कांग्रेस और सरकार आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे

Topics mentioned in this article