CM Mohan Yadav की बड़ी घोषणा, MP में हर विकासखंड के एक गांव को बनाएंगे 'बरसाना'

Shri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि जिले के हर एक विकासखंड में बरसाना गांव बनाया जाएगा. जानें इस बीच सीएम ने और क्या-क्या कहा..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Mohan Yadav की बढ़ी घोषणा, MP में हर विकासखंड के एक गांव को बनाएंगे "बरसाना".

Madhya Pradesh News: एमपी वालों के लिए इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने खास बना दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर "हर बालक कृष्ण-हर माँ यशोदा" की थीम पर आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस दौरान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा.

गीता भवन केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे

Advertisement

इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बरसाना गाँव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. इन गाँवों में विकास की नई दिशा तय की जाएगी. ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जायेगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखाई दें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में गीता भवन केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे.

Advertisement

महोत्सव में मटकी फोड़ का कार्यक्रम रहा खास

Advertisement

इंदौर के इस अनूठे कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक बच्चे बाल-गोपाल और इतनी ही माताएं मैया यशोदा के रूप में मौजूद थीं. कार्यक्रम स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से चित्रित कर सजाया गया था. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित बाल-गोपालों को गोद में लेकर स्नेहपूर्वक दुलारा. महोत्सव में मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी हुआ. उन्होंने बाल-गोपालों को प्रसाद के रूप में माखन-मिश्री भी खिलाई. बाल-गोपालों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपहार भी वितरित किए गये.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये.

ये भी पढ़ें- यूपीएस में कैसे सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजनाओं से ज्यादा फायदा, ऐसे समझे

 मुख्यमंत्री ने गाया भजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन "गोविंदा आला-रे-आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला" सुनाया. इस भजन पर उपस्थित श्रोताओं ने स्वर से स्वर मिलाकर पूरे कार्यक्रम को धर्ममय कर दिया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध बांसुरी वादक बल्लू जी के बांसुरी वादन ने और माधवास बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में अलौकिक अनुभूति कराई. मुख्यमंत्री ने "हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को उपस्थित बाल-गोपालों और यशोदा माताओं के स्वर के साथ गुंजायमान कर दिया.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक खेलों की 'चोकर' हैं विनेश फोगाट? 3 बार मिला मौका, तीनों बार लौटी खाली हाथ!