Bhopal Utsav Mela: CM मोहन ने भोपाल मेले का किया शुभारंभ, कहा- ये हमारी संस्कृति का हिस्सा

Bhopal Utsav Mela Inaugurated : टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में लगने वाले भोपाल उत्सव मेले (Bhopal Utsav Mela) का सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने शनिवार को शुभारंभ किया है. बता दें ये मेला भोपाल वासियों समेत पूरे प्रदेश के लिए काफी खास होता है. उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal Utsav Mela: CM मोहन ने भोपाल मेले का किया शुभारंभ, कहा- ये हमारी संस्कृति का हिस्सा

CM Dr Mohan Yadav inaugurated Bhopal Utsav Mela : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने शनिवार 16 नवंबर को भोपाल के टीटी नगर (TT Nagar) स्थित दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेले (Bhopal Utsav Mela) का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले के आयोजन से संबंधित सुझावों पर राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार मेलों और उत्सव संस्कृति को प्रोत्साहित करेगी. प्राचीन मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. भोपाल का अपना गौरवशाली इतिहास है. भोपाल में राजा भोज द्वारा निर्मित विशाल सरोवर भी है. सम्राट विक्रमादित्य से भी इस क्षेत्र का संबंध रहा है. तीर्थ मेला प्राधिकरण के माध्यम से मेलों के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा.

'पराजय स्वीकार नहीं की'

मुख्यमंत्री ने कहा कि "मध्यप्रदेश की धरती पर भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की. भगवान श्रीराम ने चित्रकूट में लंबा समय व्यतीत किया. लोकमाता अहिल्या देवी ने उस दौर में जब मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा था, देव स्थान संस्कृति को स्थापित किया. वीरांगना रानी दुर्गावती का शौर्य, किसी से भी कम नहीं था. उन्होंने निरंतर 51 युद्ध जीते थे और आखिरी 52वें युद्ध में विपरीत परिस्थितियां बन जाने पर पराजय स्वीकार करने की जगह आत्म बलिदान करना उचित समझा".

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News : आंखों में पट्टी बांधकर विरोध में उतरी ABVP, हुई जोरदार झड़प, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

उत्सव आमजन के लिए महत्वपूर्ण-सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "ऐसे राष्ट्रभक्तों और कुशल शासकों का इतिहास समेटे मध्यप्रदेश में अनेक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को समृद्ध और गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी जाती है. मेले और उत्सव आमजन के लिए महत्वपूर्ण हैं".

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "इस वर्ष मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति से लेकर गुड़ी पड़वा,रक्षाबंधन,विजयदशमी पर शस्त्र पूजन और गोवर्धन पूजा जैसे कार्यक्रम सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं.सरकार आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों में सहभागिता करेगी". 

ये भी पढ़ें- MP News : आंखों में पट्टी बांधकर विरोध में उतरी ABVP, हुई जोरदार झड़प, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप