CM Mohan Yadav ने इंदौर में चार फ्लाईओवर का किया लोकार्पण, कहा- मालवा पर किसी की नजर नहीं लगने देंगे

Indore Flyover Inauguration : इंदौर वासियों के लिए आज का दिन काफी खास रहा है. क्योंकि लव कुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. सीएम ने चार फ्लाईओवर का लोकार्पण करके बड़ी खुशखबरी दी है. साथ ही मालवा को लेकर खास बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 CM Mohan Yadav ने इंदौर में चार फ्लाईओवर का किया लोकार्पण, कहा- मालवा पर किसी की नजर नहीं लगने देंगे.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सीएम ने चार फ्लाईओवर की सौगात देकर शहरवासियों को जाम से राहत दिलाने का काम किया. फ्लाईओवर के लोकार्पण से यातायात की व्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है.  इंदौर में बनाए गए चार नए फ्लाईओवर ब्रिज में लव कुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर स्थित फ्लाईओवर ब्रिज शामिल हैं.  ये ब्रिज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए.

इसके अंतर्गत फूटी कोठी चौराहे और भंवरकुआं चौराहा पूरी तरह से बनकर तैयार है, जिसका लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा किया गया. वहीं, खजराना और लव कुश चौराहे की भी एक भुजा का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया.

जाम से मिलेगी इंदौरवासियों को राहत.

मुख्यमंत्री ने फूटी कोठी में कार्यक्रम में कहा-आज एक नहीं बल्कि चार फ्लावर का लोकार्पण हुआ है. इंदौर में जो होता है, सबसे हटके होता है. इंदौर जो करता है, वह कोई नहीं करता है.  पूरे देश में स्वच्छता के लिए अगर कोई नगर जाना जाता है, तो वह नगर इंदौर है.

'प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा'

Advertisement

नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- आज के अवसर पर मालवा क्षेत्र पर किसी की नजर नहीं लगने देंगे. अगर किसी ने नशे का काम किया, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर है. प्रशासन के लोग ठोस कार्रवाई करें. सरकार उनके साथ है. इंदौर का एक नया सवेरा आया है.जनता की परेशानी को सबसे पहले हल करना है. आज बारिश ने भी परीक्षा ली. 

एक नया सवेरा आया

आज विकास की शुरुआत हुई है, और सच्चे अर्थों में इंदौर में इसकी जरूरत थी. हालांकि, कुछ कारणों की वजह से देरी हुई, लेकिन मैं मानकर चलता हूं कि एक नया सवेरा आया है. हो सकता है, ब्रिज की चार भुजा निकलती हो. अगर दो भुजा का कार्य अभी भी चालू है, तो कोई बात नहीं, लेकिन जनता के परेशानी को हल करना यह प्राथमिकता है. फिलहाल जितना कार्य हुआ है, उतना जनता के लिए खोल देना चाहिए, बाकी काम होता रहेगा. 

Advertisement

'सड़कों में नहीं भरेगा पानी'

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सीवर के सुधार पर कहा कि कुछ दिनों में 400 करोड़ की लागत से यहां सीवर सुधार कार्य की शुरुआत होगी. बारिश में हर वर्ष सड़कों पर पानी भरने की शिकायत से बहुत जल्द आराम मिलेगा.इंदौर में यातायात की जितनी भी शिकायतें है, आने वाले वर्षों में उन सब से आराम मिलेगा. भले ही 25, 30 या 35 ब्रिज भी क्यों न बनाना पड़े.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर के बाद जल उठा सूरजपुर...SDM को ऐसे भागते नहीं देखा होगा, गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

Advertisement

इंदौर लगातार आगे बढ़ रहा -महापौर

अहिल्या माता के समय से इंदौर लगातार आगे बढ़ रहा है, चारों दिशाओं में अपनी कीर्ति और प्रसिद्धि हासिल कर रहा है.इंदौर के भाग्य बहुत अच्छे हैं, जहां एक तरफ बाबा महाकाल तो वहीं, दूसरी तरफ ओंकारेश्वर विराजित हैं. दोनों देवता लगातार शहर को आशीर्वाद देते हैं.वहीं, एक तरफ शिप्रा नदी दूसरी तरफ नर्मदा नदी और चंबल बगल से बहती है.

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में 1 नहीं 15 नवंबर से होगी धान की खरीद, देरी की क्या है वजह?