शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान

CM Dr. Mohan Yadav : शाजापुर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने तोहफा दिया है. रविवार को नवीन बस स्टैंड के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. जानें सीएम ने इस बीच क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर दौरे पर रहे. इस बीच नवीन बस स्टैंड के लोकार्पण किया. उन्होंने कहा,  "22 करोड़ 43 लाख 37 हजार रुपये लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार रुपये लागत के 11 कार्यों का भूमि-पूजन किया". मुख्यमंत्री डॉ. यादव पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रचना पाठ में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा,  प्रदेश भर में आज से 12 तारीख तक गीता उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें गीता के महत्व और शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा. गीता, गंगा और गौ माता हमारी भाग्य विधाता है.

घर-घर गाय पालने के लिए प्रेरित किया जा रहा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौ-माता हमारे लिए अत्यंत पूजनीय है. पूरे प्रदेश में गौशालाएं बनाई जा रही हैं और जनता को घर-घर गाय पालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिस घर में गए पलती है वह घर गोकुल ही तो है. किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी और बिजली के साथ ही दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, सरकार दुग्ध खरीदी पर बोनस देगी. वर्तमान में प्रदेश में पूरे देश का 9% दुग्ध उत्पादन होता है, सरकार इसे 20% तक पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया 31 करोड़ रुपये का चूना, ये शातिर लोगों को ऐसे फंसाते हैं जाल में...

Advertisement

यहां मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज भी खुलेगा

सीएम ने बताया कि वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, अब 30 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं, 8 निर्माण अधीन है तथा 14 के टेंडर होने वाले हैं. इनमें शाजापुर का मेडिकल कॉलेज भी है. उन्होंने शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शाजापुर में आलू-प्याज मंडी बनाई जाएगी. पुरानी बाईपास को फोरलेन करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा पर भी कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत के बस स्टैंड का आज शाजापुर में लोकार्पण किया गया. यहां निजी बसों के अलावा भविष्य में राज्य परिवहन निगम की बसें भी आएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सीरिया में हुआ असद राज का खात्मा, जानें- कौन हैं अबू मोहम्मद अल-जुलानी जिसने कर दिखाया है ये कारनामा