विज्ञापन

Bank Loan Scam: लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया 31 करोड़ रुपये का चूना, ये शातिर लोगों को ऐसे फंसाते हैं जाल में...

Balod Women Bank Loan Scam: बालोद जिले से बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. यहां के 90 से अधिक गांव की महिलाओं के साथ लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ कर रही है.

Bank Loan Scam: लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया 31 करोड़ रुपये का चूना, ये शातिर लोगों को ऐसे फंसाते हैं जाल में...
बैंक लोन ठगी की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाएं

Women Fraud Case in Balod: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले से धोखाधड़ी की बड़ी खबर सामने आई. जिले के करीब 95 से अधिक गावों की हजारों महिलाएं ठगी का शिकार हो गई है. लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी इन महिलाओं से की गई है. किनारगोंदी की 100 से अधिक महिलाओं ने गुरुर थाने में इस मामले की शिकायत की है. महिलाओं ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि सप्तऋषि संस्थान के खोलबाहरा नामक व्यक्ति ने एजेंट बनकर गुरुर क्षेत्र की महिलाओं (Bank Loan Scam with Women) के नाम से 30 हजार से दो लाख रुपये तक का लोन निकाला गया है और उन महिलाओं को महज तीन से पांच हजार रुपये देकर बाकी लोन के पैसे को किश्तों में बैंक को अदा करने की बात कहते हुए कुछ महीने तक किश्त की राशि देने के बाद किश्त को बैंक में नहीं जमा किया गया. 

सिंडिकेट के तहत होता है फर्जीवाड़ा

बताया जा रहा है कि जो खोरबाहरा नामक व्यक्ति है, वो एक सिंडिकेट चलाता है. इसमें एक महिला सरिता करियाम भी शामिल है, जो भोले-भाले महिलाओं को चार से पांच हजार रुपये कमीशन का झांसा देकर उनके नाम से माइक्रो फाइनेंस बैंक से 30 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक लोन निकाला गया है. फिर संबंधित महिला को तीन से पांच हजार रुपये देकर किश्त पटाने की बात कहकर बाकी के पैसों को खुद रख लिया. इस तरह, गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारागांव और किनारगोदी की 100 से अधिक महिलाओं से करीबन 35 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की गई है. 

ये भी पढ़ें :- शराबी बेटा शराब के लिए रोज अपने माता-पिता को पीटता था और फिर... पिता ने बेटे को मार डाला...

थाना प्रभारी ने की कार्रवाई की बात

महिलाओं से ठगी का मामला सामने आने के बाद बहरहाल गुरुर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुरुर थाना प्रभारी ने बताया कि नारागांव के करीब 86 महिलाएं उनके पास शिकायत लेकर आयी थी कि उनके गांव की एक महिला और अन्य व्यक्ति ने उनको गुमराह करके बैंक से लोन निकाले और उसके पैसे खुद रख लिए. 

ये भी पढ़ें :- फौजी से 31 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close