उज्जैन को मिले दो नए थाने, CM मोहन यादव ने दी 400 होमगार्ड सैनिकों की स्वीकृति, देवस्थानों के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट

CM Dr. Mohan Yadav: रक्षा बंधन पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. साथ ही इस बीच कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने सोमवार को उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जानें CM ने क्या-क्या घोषणाएं की हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh News live: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय के शुभारंभ अवसर पर कई घोषणाएं की हैं.  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन नगरी की बड़ी विशेषता है. हर काल में अलग-अलग नाम से विख्यात रही है, जिस युग में जैसा अनुभव आता हो इसकी मान्यता उसके अनुरूप हो जाती है.

इसलिए उज्जैन के अनेक नाम हैं. एक नाम अवंतिका भी जिसका कभी अंत नहीं हुआ. एक नाम अमरावती जिसका अमरता से संबद्ध है. एक नाम पद्मावती है यानी भगवान विष्णु की प्रिय नगरी. कनकवती, कुसुमवती, कनकश्रंगा अलग-अलग नाम से यह जानी गई.

"उज्जयिनी यानी उत्कृष्ट नगरी"

सीएम ने कहा "जब यहां स्वर्ण शिखर रहे होंगे तब इसे कनकश्रंगा कहा जाता था. अब उज्जयिनी है यानी उत्कृष्ट नगरी. यहां जो जितनी साधना करता है, उससे कई गुना ज्यादा देने वाली नगरी है उज्जयिनी."

"सभी देव स्थानों के लिए धनराशि की मंजूरी"

उज्जैन को मिले दो नए थाने, CM मोहन यादव ने दी 400 होमगार्ड सैनिकों की स्वीकृति, देवस्थानों के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट.

मुख्यमंत्री ने कहा, "कमिश्नरी का नया कार्यालय उज्जैन से संचालित होगा. बाबा महाकाल सहित सभी देव स्थानों के लिए धनराशि की मंजूरी इसी विभाग से होती है. मंदिरों के रखरखाव की मंजूरी होती है. देव स्थान के लिए जाने वाली धर्मयात्राओं का संचालन इसी विभाग से होता है."

Advertisement

"अब वायु सेवा को भी जोड़ा"

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए सूची का चयन और अन्य व्यवस्था भी यही विभाग करता है. मंदिरों के निर्माण के लिए भी 26 करोड़ रुपये का बजट भी इसी विभाग की कमिश्नरी के माध्यम से होगा. अब वायु सेवा को भी जोड़ दिया गया है. प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन जैसे स्थानों पर हवाई यात्रा भी चालू की है. यह कमिश्नरी एक बड़ा रोल निभाएगी.

"देव स्थलों के लिये 500 करोड़ का बजट है"

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "सलकनपुर, दतिया, ओरछा सहित देव स्थानों का विकास किया जायेगा. प्रदेश में अलग-अलग देव स्थलों पर 13 लोक बनाए जा रहे हैं. मंदिर से जुडी सभी व्यवस्थाओं के लिए यह कार्यालय बेहतर प्रबंधन करेगा. संचालनालय खुलने के साथ दो निर्णय लिए गए हैं. एक निर्णय भगवान श्रीराम के चरण चिन्ह पड़े हैं, वहां पर तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे."

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होमगार्ड सैनिक बढ़ाने की मांग को देखते हुए 400 नए होमगार्ड सैनिकों की स्वीकृति की घोषणा की. उन्होने कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.

इंदौर इस मामले में बड़ी भूमिका अदा करेगा

सीएम ने कहा,"भगवान श्रीकृष्ण की जहां-जहां लीलाएं हुई हैं, वहां भी देव स्थान की तरह विकसित किया जायेगा और वे पर्यटन का केंद्र बने. यही संचालनालय अपनी भूमिका निभाएगा. इसके लिये 500 करोड़ की राशि बजट में रखी हैं. सिंहस्थ केवल उज्जैन का ही नहीं, इंदौर धार्मिक केद्रों को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका अदा करेगा. मंदिरों के सभी पुजारियों के मानदेय की व्यवस्था भी की गई है."

ये भी पढ़ें- Baba Mahakal की नगरी में CRPF और सेना के बैंड ने बांधी समां तो आदिवासी नृत्य ने मोह लिया मन, लगे जय कारे 

Advertisement

उज्जैन में दो नए थाने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में दो नए थानों की घोषणा की. बाबा महाकाल लोक परिसर में  एक थाना होगा. साथ ही इंदौर रोड़ पर अनेक कॉलोनियां बन जाने से दूसरा थाना इंदौर रोड पर होगा. सभी पदों के साथ इसी वर्ष से इन दोनों थानों का शुभारंभ होगा.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में यहां है 'अपराधियों का स्कूल': 2-3 लाख रु. फीस दीजिए और बनिए चोरी-लूट में ग्रेजुएट

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर्व पर CM मोहन ने आधी आबादी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, इस योजना को मिली सराहना से हुए अभिभूत