सीएम डॉ. यादव की जैसे ही पड़ी लस्सी की दुकान पर नजर, तो रुकवाया काफिला, और दुकान के सामने खड़े होकर चखा स्वाद

CM Dr. Mohan Yadav : : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नीमच दौरे पर रहें. यहां शाह सीआरपीएफ के आयोजित 86 वें 'राइजिंग डे परेड' कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपना काफिला एक लस्सी की दुकान के सामने रोक दिया. फिर मौजूद साथियों के साथ लस्सी और कचौरी का स्वाद चखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Dr. Mohan Yadav In Neemuch : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव अपनी सहजता और सरलता को लेकर हमेसा चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही एक बार सीएम अपने चित्रकूट दौरे पर थे, जहां उन्होंने कामतानाथ स्वामी जी की परिक्रमा के दौरान अपनी टीम के साथ एक चाय की दुकान पर रुक गए थे. यहां सीएम ने बड़ी ही सहजता से दुकान में चाय पी थी. वहीं, अब नीमच से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी सहजता का परिचय दिया. स्थानीय लोग सीएम की सहजता देख काफी प्रभावित हुए. 

सीएम ने यहां लस्सी का आनंद लिया

दरअसल, गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विदाई देकर वे भी हवाई पट्टी लौट रहे थे. इस दौरान शहर बारादरी चौराहे पर एक लस्सी की दुकान देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया. बारादरी चौराहे पर स्थित उपकार लस्सी सेंटर पर पहुंचकर सीएम ने लस्सी का ऑर्डर दिया और अपने मौजूद साथियों के साथ ठंडी- ठंडी लस्सी का आनंद लिया.

Advertisement

कचोरी का स्वाद भी चखा...

सीएम के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद थे. जब मुख्यमंत्री को वहां की कचोरी की विशेषता के बारे में पता चला, तो उन्होंने कचोरी भी मंगवाई. कचौरी का स्वाद चखने के बाद सीएम ने तारीफ की.

Advertisement

सीएम ने खुद किया भुगतान

भुगतान के समय विधायकों ने पैसे देने की पेशकश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने मना कर दिया. दुकानदार ने भी पैसे लेने से इनकार किया, फिर भी सीएम ने आम नागरिक की तरह भुगतान किया. दुकान के संचालक राकेश सैनी ने माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनसे संक्षिप्त बातचीत भी की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रियाबंद में तेज तूफान से गांवों में पसरा सन्नाटा, अंधेरे में डूबे 300 गांव,कई खंबे बुरी तरह गिरे

ये भी पढ़ें- Fake Doctor : एमपी में फिर पकड़े गए दो 'फर्जी डॉक्टर', पश्चिम बंगाल से निकला कनेक्शन, जबलपुर में खुली पोल