MP में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान; 12वीं में 75% अंक लाने वाले 94 हजार 234 स्टूडेंट्स को Laptop

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी देती है वहीं 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जाता है. जबकि कक्षा 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को साइकिल दी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Laptop Yojana MP: सीएम माेहन यादव ने लैपटॉप की सौगात

Laptop Distribution Scheme MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार 4 जुलाई को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे. सीएम मोहन यादव स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित करेंगे. इस वर्ष 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि दी जा रही है.

उज्ज्वल भविष्य का निर्माण : सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रतिभावान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास और सहायता के लिए तत्पर है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 दिए जाएंगे. मुझे प्रसन्नता है कि 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे."

Advertisement

ऐसा है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होंगे. प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी. प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है.

पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है.

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण के भोपाल में होने वाले राज्यस्तरीय आयोजन का जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे प्रसारण करवाने की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement

जल्द मिलेगी स्कूटी

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी देती है वहीं 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जाता है. जबकि कक्षा 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को साइकिल दी जाती हैं. 2023-24 सत्र के छात्रों को एक साल बाद स्कूटी और लैपटॉप दिया था. लेकिन इस बार स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि पर्याप्त बजट है, जिसकी वजह से छात्रों को समय पर लैपटॉप और साइकिल दी जा रही हैं. स्कूटी भी जल्द देने का प्लान है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Laptop Yojana: 12th के इन बच्चों को फ्री लैपटॉप, CM मोहन यादव इस तारीख को देंगे सौगात

यह भी पढ़ें : Interpol ने MP को दी बधाई; इंटरनेशनल बाघ तस्कर को 5 वर्ष की सजा, स्टेट टाइगर फोर्स भोपाल ने किया ये काम

यह भी पढ़ें : GST Slab: घी-कपड़े-मोबाइल... सस्ते हो जाएंगे ये सामान! GST के 12% स्लैब में बदलाव के बाद मिल सकती ये राहत

यह भी पढ़ें : ITR Filing Online: इनकम टैक्स रिर्टन Form 16 के जरिए भरने जा रहे हैं! इन चीजों को चेक करना न भूलें