Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को 8 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि प्रदान की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित किया और हितग्राहियों से चर्चा भी की. राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पौरवाल ने बताया कि प्रदेश के जिलों में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है.
नर सेवा नारायण सेवा : CM
CM मोहन यादव ने कहा कि "मेरे लिए आपकी सेवा ही ईश्वर की सेवा है. बाढ़ के इस कठिन दौर में प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है." मुख्यमंत्री ने गुना, शिवपुरी, दमोह, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों के प्रभावितों का हालचाल जाना और हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही.
वहीं सीएम ने राखी को लेकर कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र से लेकर उपहार तक सभी स्वदेशी ही लाएंगे, Vocal For Local के मंत्र से छोटे-छोटे कारीगरों, शिल्पकारों और व्यापारियों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे. स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, हर गरीब के चेहरे पर खुशियां लाएं.
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं