रेप की धमकी, 23 लाख वसूले और फिर कार-फ्लैट की डिमांड.... हनीट्रैप में फंसे क्लब मालिक ने की आत्महत्या

Pub and Club Businessman Suicide: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान भूपेंद्र रघुवंशी के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Liquor Businessman Suicide: इंदौर में एक शराब कारोबारी को हनीट्रैप में फंसने के बाद जान की कीमत चुकानी पड़ी. शादीशुदा महिला कारोबारी के खिलाफ रेप केस करने और बदनाम करने की धमकी देती थी. इस बीच आरोपी महिला ने ब्लैकमेल कर 23 लाख रुपये भी वसूल लिए. महिला ने शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को ब्लैकमेल और मानसिक तनाव देकर इतना परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली.

पुलिस को घटनास्थल से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या के पीछे के कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है. एसीपी शिवेंद्र जोशी ने बताया है कि सुसाइड नोट पांच पन्नों का है. इसमें जिन बातों का जिक्र है, पुलिस उनकी जांच कर रही है. भूपेंद्र पब और क्लब चलाते थे. पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें पैसों की मांग और किसी प्रकरण में फंसाए जाने की बात सामने आ रही है.

कार और फ्लैट तक की करने लगी थी डिमांड

परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक शादीशुदा महिला लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. वह उसे रेप केस में फंसाने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देती थी. इसी तरह की ब्लैकमेलिंग से उसने भूपेंद्र से 23 लाख रुपये भी वसूल लिए. आरोपी महिला इंदौर में रहती थी, लेकिन बाद में नौकरी लगने पर मुंबई शिफ्ट हो गई थी. महिला फिर भी ब्लैकमेल का गंदा खेल बंद नहीं किया और वहां से रुपये भी ऐंठे. वह कार और फ्लैट तक की डिमांड करने लगी थी.

सुसाइड नोट में क्या लिखा

सुसाइड नोट में महिला सहित कई अन्य लोगों पर लगातार परेशान करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. मृतक ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वह इन परिस्थितियों से तंग आ चुका था. अब और संघर्ष करने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- होटल में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की VIDEO बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, इंजीनियरिंग छात्रा है मास्टरमाइंड

अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी और अगर जरूरी  हुआ तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

भूपेंद्र की आत्महत्या से परिजनों और परिचितों में शोक का माहौल है. परिजन का आरोप है कि मृतक को लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि असली कारणों और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके.

Advertisement