मध्यप्रदेश के उज्जैन में शव वाहन ले जाने को लेकर सोमवार को फायर ऑफिस में जमकर विवाद हो गया. वार्ड 16 के पार्षद राजेश बाथम के प्रतिनिधि आनंद सुनहरे और फायर ऑफिसर एल.पी. साहू के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि पार्षद प्रतिनिधि के साथी ने फायर ऑफिसर को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कर्मचारियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध जताया.
वहीं, पार्षद प्रतिनिधि आनंद सुनहरे के समर्थकों ने फायर ऑफिसर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए अफसर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. देर रात तक दोनों पक्ष थाने में डटे रहे.
विवाद ऐसे बढ़ा
घटनानुसार, आनंद सुनहरे अपने परिजन के निधन के बाद शव वाहन लेने फायर ऑफिस पहुंचे थे. वहां कर्मचारियों से वाहन को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान फायर ऑफिसर एल.पी. साहू मौके पर पहुंचे तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आरोप है कि पार्षद राजेश बाथम भी बातचीत के लिए वहां पहुंचे, तभी सुनहरे के साथ आए एक युवक ने फायर ऑफिसर साहू को थप्पड़ मार दिया और झूमाझटकी की.
घटना से नाराज कर्मचारियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आनंद सुनहरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
अधिकारी बोले-“थप्पड़ मारा गया”
फायर ऑफिसर एल.पी. साहू ने बताया कि पार्षद प्रतिनिधि शव वाहन लेने आए थे. उन्हें बताया गया कि वाहन थोड़ी देर में मिलेगा, इसी बात को लेकर वे विवाद करने लगे. इसी दौरान एक युवक ने आकर थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज की.
पार्षद प्रतिनिधि बोले–“झूठा आरोप लगाया गया”
दूसरी ओर, आनंद सुनहरे ने कहा कि उनके परिजन का निधन हो गया था. उन्होंने शव वाहन के लिए फोन किया तो बताया गया कि शाम 6 बजे वाहन मिलेगा. लेकिन जब वे पहुंचे तो परिसर में चार वाहन खड़े थे, फिर भी उन्हें वाहन देने से मना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूछने पर फायर ऑफिसर ने विवाद किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- बाबा महाकाल का आज से गर्म जल से होगा स्नान, आरती में फुलझड़ी जलाकर मनाई दीपावली
यह भी पढ़ें- Diwali 2025 Madhya Pradesh: करोड़ों के नोटों-हीरों से सजाए गए महालक्ष्मी मंदिर, 51 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा तट