MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एबी रोड स्थित नितिन लाज के पास बनी एक दरगाह पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. निर्माण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि दरगाह पिछले कई वर्षों से यहां स्थित है, लेकिन पहले यह काफी छोटी थी. आरोप है कि अब धीरे-धीरे अतिक्रमण करते हुए लगभग 10 बाय 10 क्षेत्र में कब्जा कर लिया गया है. दरगाह के चारों ओर बाउंड्री, जाली और अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा था.
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि रोड चौड़ीकरण के दौरान भगवती सराय से भेरुजी मंदिर को पीछे हटाया गया, लेकिन इसी मार्ग पर स्थित दरगाह को पीछे नहीं हटाया गया. उनकी मांग है कि दरगाह पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए और अवैध निर्माण कार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
मौके पर मौजूद हिंदू समाज के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जमकर नारेबाजी की. स्थिति की जानकारी मिलने पर नहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं.
थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नवनिर्मित अतिक्रमण को हटवाया गया है. शेष अतिक्रमण की जांच की जा रही है, जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर स्थिति शांत बनी हुई है और पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
एमपी की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें- MP-Chhattisgarh News Live: छत्तीसगढ़ में IPS ने लगाया भेदभाव का आरोप, मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट