MP News: धर्मांतरण के शक में होटल पहुंचे बजरंग दल वाले, लोग बोले-'हम तो क्रिसमस का जश्न मना रहे थे'

MP News: विदिशा में एक निजी होटल में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान बजरंग दल ने धर्मांतरण के आरोप लगाए. दोनों पक्षों के बीच तनाव के बाद मामला थाने पहुंचा. पुलिस जांच कर रही है और रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: पूरी दुनिया में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान विवाद खड़ा हो गया. विदिशा के एक निजी होटल में चल रहे क्रिसमस कार्यक्रम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप लगाए. वहीं, दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे सिर्फ क्रिसमस का साधारण सेलिब्रेशन बताया है. मामला विदिशा पुलिस थाने तक पहुंच गया है, जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हैं.

दरअसल, गुरुवार को विदिशा के एक निजी होटल में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि त्यौहार की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाना ले जाया.

पुल‍िस थाने के बाहर नारेबाजी

थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मामले में कार्रवाई की मांग की. बजरंग दल जिला संयोजक सपन सिंह ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि क्रिसमस के नाम पर कुछ अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. हमने इसका विरोध किया.” वहीं होटल संचालक विनीत दांगी ने कहा, “हमने सिर्फ होटल उपलब्ध कराई थी. अंदर क्या हो रहा है, इसकी जानकारी हमें नहीं थी.”

सेलिब्रेशन में शामिल लोगों ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह सिर्फ त्यौहार मनाने का सामान्य कार्यक्रम था. उनका आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की. एक स्थानीय महिला ममता ने कहा, “हम तो सिर्फ त्यौहार मना रहे थे. धर्मांतरण जैसा कुछ भी नहीं था. उन्होंने आकर हमारे साथ मारपीट की और हमें डराया-धमकाया.”

Advertisement

क्रिसमस सेलिब्रेशन और कथित धर्मांतरण विवाद के बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं. सीएसपी विदिशा अतुल सिंह ने कहा, “एक पक्ष धर्मांतरण के आरोप लगा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसे सिर्फ त्यौहार का कार्यक्रम बता रहा है. दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.”

इस पूरे विवाद पर जब मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बयान के बाद प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर राजनीतिक बहस एक बार फिर तेज हो गई है.

Advertisement

हालांकि यह विवाद क्रिसमस जैसे शांतिपूर्ण त्यौहार के बीच सामने आया है, जिससे लोगों की खुशियां फीकी पड़ गईं. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि हंगामा क्यों और किस वजह से हुआ.

Read Also: ठेले पर पत्नी को इलाज के लिए ले जाने को मजबूर बुजुर्ग, विदिशा की सड़कों पर सिस्टम की बेबसी क्यों उजागर हुई?