मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी के पदभार ग्रहण समारोह में चोरी की बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पर्स, मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली. घटना के बाद कार्यकर्ताओं में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली है.
कार्यक्रम शहर के एक प्रतिष्ठित स्थल पर आयोजित किया गया था, जहां प्रदेश और स्थानीय स्तर के कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे. मंच पर नेताओं की भीड़ और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लंबी भीड़ जमा हो चुकी थी. इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कुछ संदिग्ध लोग चोरी को अंजाम देकर भीड़ में गायब हो गए.
अज्ञात चेहरे भीड़ में घूमते दिखाई दिए
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो कुछ अज्ञात चेहरे भीड़ में घूमते दिखाई दे रहे थे. हालांकि, किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वे पेशेवर चोर हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब लोग वापस लौटने लगे, तब कई कार्यकर्ताओं को एहसास हुआ कि उनके पर्स, मोबाइल फोन और नकदी गायब हैं. कुछ ने बताया कि उनके जेब तक कटे हुए मिले.
देवास कोतवाली में शिकायत
पीड़ित कार्यकर्ताओं ने तुरंत देवास कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ भीड़ की आड़ में वारदात को अंजाम दिया. कांग्रेस नेताओं ने आशंका जताई कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई, तो महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी के आगामी कार्यक्रमों में भी ऐसे मामले दोहराए जा सकते हैं.
कुछ कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध चेहरों की जानकारी पुलिस को दी है. शिकायत मिलने के बाद देवास कोतवाली TI श्यामचंद्र शर्मा ने जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है. पुलिस अब CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. स्थानीय पुलिस ने आसपास के सभी CCTV रिकॉर्ड भी सुरक्षित कर लिए हैं.
घटना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. कई नेताओं का कहना है कि बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.