Gwalior में दिनदहाड़े किडनैपिंग का VIDEO, मां की आंखों में मिर्च झोंक कर मासूम का किया अपहरण

Gwalior Child Kidnap: ग्वालियर में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण का वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने बेटे को स्कूल छोड़े जा रही मां की आंखों में मिर्च झोंककर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Child Kidnap in Gwalior: ग्वालियर में दिनदहाड़े एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. यह अपहरण उस वक्त किया गया, जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी बाइक सवारों ने महिला की आंखों मे मिर्च झोंक दी और बच्चे को बाइक से अगवा कर लिया. पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है. घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल है. बच्चे का नाम शिवाय (6) है, जो अपने पिता राहुल गुप्ता और मां के साथ रहता है. मुरार थाना इलाके के सीपी कॉलोनी स्थित सात नंबर चौराहे पर बदमाशों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है.

पीछे से आकर झोंकी आंखों में मिर्च

मुरार थाना इलाके के सीपी कॉलोनी स्थित सात नंबर चौराहे पर बदमाशों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. इस पॉश इलाके मे महिला अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने महिला की आंखों में मिर्च झोंक कर बच्चे का अपहरण कर लिया और बाइक पर बैठाकर फरार हो गए.

Advertisement

CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही

दिनदहाड़े अपहरण सूचना मिलते ही मौके पर सपी धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. वहीं, जिले की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए गए हैं.

अपहरण के खिलाफ बाजार बंद

छह साल के बच्चे के अपहरण के बाद व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया है. वारदात के छह घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चे का पता नहीं लगा पाई है. व्यापारियों ने मुरार थाने के सामने चक्का जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही बच्चा सुरक्षित नहीं लौटा तो शुक्रवार को मुरार के साथ पूरे शहर के बाजार बंद कर दिए जाएंगे.

Advertisement

दो दिन पहले भी बदमाशों ने की थी अपहरण की कोशिश

व्यापारी के छह साल के बेटे के अपहरण करने वाले बदमाशों का पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. इसी दौरान एक फुटेज सामने आया है, जिससे  साफ पता चलता है कि आरोपी कई दिनों से बच्चे के आने-जाने की रेकी कर रहे थे. दो पुराने सामने एक और वीडियो से पता चल रहा कि यह बदमाश बाइक से आए थे. वह उस दिन शिवाय का अपहरण करने में सफल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- "पहले तुम दारू पीना छोड़ो, जब जाएंगे स्कूल"... बच्चे ने रोते-रोते पिता से कुछ ऐसा कहा, हो गया Viral

Advertisement
Topics mentioned in this article