Viral Video: टॉयलेट बनाने के लिए स्कूली बच्चों से करवायी मजदूरी! देखिए डिंडौरी के स्कूल की ग्राउंड रिपोर्ट

Child Labor in School: स्कूल का शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश डिंडौरी में एक ऐसी घटना सामने आए है जो आपको सोचने में विवश कर देगी. यहां स्कूल परिसर में टॉयलेट का निर्माण चल रहा है जिसको लेकर हेडमास्टर साहब बच्चों से मजदूरी कर रहा हैं. देखिए पूरी पड़ताल.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dindori News: सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी

Child Labor in School: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी (Dindori) जिले के सरकारी स्कूलों (Sarkari School) में पढ़ाई के नाम पर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हालिया मामला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला लुटगांव का है, जहां नन्हे-मुन्ने छात्रों को पढ़ाने के बजाय मजदूरी का काम कराया जा रहा था. यहां प्रायमरी स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए मासूम बच्चों से ईंट ढुलवाने का काम कराया गया.

Dindori News: इसी स्कूल में हुई बाल मजदूरी
Photo Credit: विजय तिवारी

कैसे हुआ खुलासा?

इस घटना को लेकर गांव के जागरूक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. उसके बाद स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने की तस्वीरें व वीडियो फैल गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना शुक्रवार 14 फरवरी 2025 की है. उसके बाद NDTV टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची.

India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां

स्कूल के ठीक सामने रहने वाले जागरूक युवक रामचंद्र ने NDTV को बताया कि जब उसने देखा की स्कूल के हेडमास्टर मासूम बच्चों से ईंटें ढुलवा रहे हैं, तब वे स्कूल जाकर बच्चों से मजदूरी नहीं कराने की शिकायत भी की थी, लेकिन हेडमास्टर साहब नहीं माने. उसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया. 

Dindori News: यहां हो रहा है निर्माण कार्य
Photo Credit: विजय तिवारी

वीडियो की हकीकत जानने गांव पहुंची NDTV की टीम जैसे ही लुटगांव प्रायमरी स्कूल पहुंची तो यह पाया कि स्कूल के हेडमास्टर डुमारी परस्ते नदारद हैं.

5 साल का करार! MP को मिला NDDB का साथ, 'शाह-मोहन' की मौजूदगी में 25 को होगा समझौता, संवरेगा सांची ब्रांड

Advertisement

ग्रामीणों का क्या कहना है?

NDTV से बात करते हुए ग्रामीण एवं अभिभावकों ने बच्चों से मजदूरी कराने को लेकर आपत्ति जताई है, साथ ही उनका यह भी कहना है कि कुछ दिनों बाद ही परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन स्कूल के हेडमास्टर बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे मजदूरी करवा रहे हैं. 

Dindori News: इस तरह स्कूली बच्चे कर रहे हैं मजदूरी
Photo Credit: विजय तिवारी

गांव के प्रायमरी स्कूल परिसर में ही शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके लिए मासूम बच्चों से ईंट ढुलवाने का काम कराया गया. ग्रामीणों का कहना है शौचालय निर्माण में नन्हे मुन्हे बच्चों से अलग-अलग काम करवाया गया, जिसे ग्रामीणों ने नजरंदाज कर दिया, लेकिन जब मासूम बच्चों से ईंटें ढुलवाने का काम कराया गया जो उन्हें अनुचित लगा. 

Advertisement

जिम्मेदारों का क्या कहना है?

स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है, आये दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है. जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद हिरोंदे एवं जनशिक्षक पी एल व्यवहार गोलमोल बातें कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Dindori में भ्रष्टाचार! अमृत सरोवर में हो रही है खेती, लाखों रुपए पर फिरा 'पानी'... देखिए पूरी कहानी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 16e: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16e, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक जानिए सभी फीचर्स व खूबियां

यह भी पढ़ें : IAS बनने का सपना, दोनों हाथ बेकार... पैरों से 10th Exam में किया कमाल, ऐसी है डिंडौरी की बेटी की कहानी

यह भी पढ़ें : Chhaava Tax Free In MP: संस्कारधानी से CM मोहन यादव का ऐलान, MP में टैक्स फ्री हुई 'छावा', BO पर धमाल