धार में भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन दीवार ढहने से मासूम की मौत, पिता घायल

धार जिले के पीथमपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तीन मंजिला मकान की तीसरी मंजिल पर बनाई जा रही दीवार ढहकर नीचे गिर पड़ी. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां की गोद में बच्ची.

Madhya Pradesh Rain: धार जिले में पीथमपुर के एक तीन मंजिला मकान में निर्माण कार्य जारी था. बुधवार दोपहर करीब दो बजे अचानक हुई तेज बारिश (Heavy Rain) ने हादसे को न्यौता दे दिया. तीसरी मंजिल पर बनाई जा रही दीवार कमजोर साबित हुई और ढहकर नीचे गिर (Wall Collapse) पड़ी. घटना के वक्त बच्ची साक्षी अपने माता-पिता के साथ मकान में सो रही थी. दीवार का एक हिस्सा परिवार पर आ गिरा. बच्ची के सीने पर मलबा गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बच्ची के पिता दशरथ ठाकुर को सिर में चोटें आईं, जिनका इलाज पीथमपुर के हेल्थ केयर अस्पताल में किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने शासन और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. सवाल ये भी उठता है कि बारिश के मौसम में निर्माण कार्य क्यों चल रहा था और क्या सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम थे?

Advertisement

ये भी पढ़ें- जबलपुर का ठग बन बैठा कासगंज की महिला SP, पतली आवाज में देता था झांसा; यूपी पुलिस ने MP आकर दबोचा

Advertisement